यह तो मालूम ही था कि जारी टी20 (T20 World Cup) में भारत नीदरलैंड को मात दे ही देगा, लेकिन अहम बात यह थी कि इस मुकाबले से टीम रोहित क्या-क्या पॉजिटिव लेकर आगे बढ़ती है. और मुकाबले में भारत को बड़े पॉजिटिव मिले कप्तान रोहित और सूर्यकुमार यादव का फॉर्म में आना. खासे लंबे समय बाद रोहित के बल्ले से अर्द्धशतक निकला और उम्मीद है कि यह उन्हें आने वाले मैचों के लिए और कॉन्फिडेंस प्रदान करेगा. साथ ही रोहित ने एक स्पेशल मामले में युवराज सिंह को भी पीछे छोड़ दिया.
SPECIAL STORIES:
ब्रेट ली ने चुने T-20 वर्ल्ड कप के टॉप 5 तेज गेंदबाज, भारत के इस तेज गेंदबाज को रखा पहले नंबर पर
कोहली द्वारा हारिस रऊफ की गेंदों पर मारे गए दो छक्के का स्लो मोशन Video, लूट रहा महफिल, देखें
रोहित ने नीदरलैंड के खिलाफ 53 गेंदों पर 4 चौकों और तीन छक्कों से इतने ही रन बनाए और जब वह आउट होकर लौटे, तो वह विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में युवराज को पीछे छोड़ चुके थे. ओवर में छह छक्के लगाने वाले 31 मैचों में 33 छक्के जड़े हैं, लेकिन अब रोहित 35 मैचों में 34 छक्के जड़ चुके हैं. इस मामले में अब वह दूसरी नंबर आ चुके हैं और शीर्ष पायदान कब्जाए हुए है क्रिस गेल (63). अब गेल से आगे निकलना तो बहुत ही मुश्किल है, लेकिन फिलहाल जो क्रिकेटर खेल रहे हैं, उनमें रोहित की रेस नंबर सात पर विराट कोहली (23 मैच में 26 छक्कों) से जरूर लग गयी है.
जीत के बाद रोहित ने कहा कि हमारे लिए अच्छी बात यह रही कि स्पेशल जीतन से उबरने के लिए हमारे पास कुछ दिन थे. जैसे ही पाकिस्तान के खिलाफ मैच खत्म हुआ, हम सिडनी आ गए. हमारा पूरा ध्यान इस मैच पर था और हम दो अंक हासिल करना चाहते थे. मैं सोचता हूं कि यह अच्छी जीत रही. हालांकि, यह भी विचार चलता रहा कि हम खुद के साथ क्या कर सकते हैं. और जब रोहित से यह पूछा गया कि क्या वह युवराज को बताएंगे कि छक्के जड़ने के मामले में वह उनसे आगे निकल गए, इस पर भारतीय कप्तान ने कहा, "वह इसको लेकर ज्यादा खुश नहीं होगें."
यह भी पढ़ें:
* भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में हो रही भोजन की समस्या पर पूर्व BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली का आया बयान
* ‘BCCI ने बचकाना हरकत की है', Asia Cup 2023 पर जय शाह के बयान को लेकर Shahid Afridi ने उठाए सवाल
VIDEO: मार्कस स्टोइनिस की आतिशी पारी, ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को हराया