T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में कौन सी टॉप-4 टीमें पहुंचेगी, एरोन फिंच और टॉम मूडी ने की भविष्यवाणी

T20 World Cup Prediction Aaron Finch and Tom Moody,  T-20 World Cup 2024 का आगाज होने ही वाला है. ऐसे में पूर्व दिग्गजों ने इसको लेकर भविष्यवाणी की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
T20 World Cup Prediction

T20 World Cup Prediction for Semifinalist : T-20 World Cup 2024 को लेकर पूर्व दिग्गजों ने भविष्यवाणी की है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज टॉम मूडी ने सेमीफाइनल को लेकर अपनी 4 टीमें चुनी है. स्टार स्पोर्ट्स पर इन दिग्गजों ने 4 ऐसी टीम का ऐलान किया है जो टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिच (Aaron Finch on T20 World Cup 2024) के अनुसार भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. पूर्व कंगारू कप्तान ने पाकिस्तान का नाम नहीं लिया है. वहीं, टॉम मूडी (Tom Moody) ने भी ऐसे 4 टीमें बताई है जो टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. मूडी ने मानी है कि भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीकी ऐसी 4 टीमें हैं जो सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं. 

इन सबसे अलावा पूर्व दिग्गज रायडू ने भारत, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीकी टीम को लेकर भविष्यवाणी की है. वहीं, ब्रायन लारा के अनुसार भारत, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज 2 जून से होने वाला है. फाइनल 29 जून को खेला जाएगा. 

स्टार स्पोर्ट्स पर विशेषज्ञों ने की T20I WC के लिए सेमीफाइनल को लेकर भविष्यवाणी

रायडू: भारत, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका
लारा: भारत, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान
कोलिंगवुड: भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज
गावस्कर: भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज
मॉरिस: भारत, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया
हेडन: भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका
फिंच: भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज
कैफ: भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान
मूडी: भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका
श्रीसंत: भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान

Advertisement
Advertisement

बता दें कि सुपर 8 मैच के मैच 27 जून और 28 जून को खेले जाएंगे. पहला सेमीफाइनल 27 जून तो वहीं, दूसरा सेमीफाइनल मैच 28 जून को खेले जाने वाले हैं. इसके बाद फाइनल 29 जून को खेला जाएगा. 

Advertisement

सुपर आठ के मैच (Super 8) 

27 जून: सेमीफाइनल 1, ब्रायन लारा अकादमी, त्रिनिदाद,

28 जून: सेमीफाइनल 2, प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना

T20 वर्ल्ड कप फाइनल (T20 World Cup Final 2024)

30 जून: फाइनल, केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस

ये भी पढ़े-  सुनील गावस्कर की भविष्यवाणी, ये 4 टीमें पहुंचेंगी T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में

ये भी पढ़े-   गौतम गंभीर को नचाना क्यों चाहते हैं शाहरुख !

ये भी पढ़े-  गंभीर को कैसे मानने में कामयाब रहे जय शाह? जवाब सुनकर गौतम के लिए दिल में बढ़ जाएगी इज्जत

Featured Video Of The Day
Maharashtra Results: Varsha Bungalow में बुलडोज़र से मुख्यमंत्री पर बरसाए जाएंगे फूल | Shorts
Topics mentioned in this article