T20 World Cup 2021 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानिए कब होगा, इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के लिए भारतीय टीम की (Indian Team announcement for T20 World Cup 2021) घोषणा अगले सप्ताह इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के बाद राष्ट्रीय चयनकर्ताओं की बैठक में की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान जल्द होने की उम्मीद

आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के लिए भारतीय टीम की (Indian Team announcement for T20 World Cup 2021) घोषणा अगले सप्ताह इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के बाद राष्ट्रीय चयनकर्ताओं की बैठक में की जाएगी. टीम के ऐलान की अंतिम तिथि अभी तय नहीं की गई है, लेकिन यह शुक्रवार तक होने की उम्मीद है. एजेंसी एएनआई (ANI) से बात करते हुए सूत्रों ने कहा कि चौथा टेस्ट समाप्त होने के बाद टी 20 वर्ल्ड कप टीम का चयन किया जाएगा. सूत्र ने कहा, 'हम अभी के लिए सोमवार या मंगलवार को देख रहे हैं, लेकिन अभी तारीख तय नहीं है. लेकिन यह शुक्रवार तक होगा क्योंकि 10 तारीख आईसीसी की कट-ऑफ तारीख है.' अब तक, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने आगामी टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम का ऐलान किया है. 

T20 World Cup: इंजमाम उल हक ने चुनी पाकिस्तानी टीम, हैरान करते हुए अपने भतीजे इमाम को नहीं दी जगह

भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan in T20 World Cup) आगामी टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप-स्टेज मुकाबले में 24 अक्टूबर को आमने-सामने होंगे. यूएई और ओमान में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021, 17 अक्टूबर से शुरू होगा, जिसका फाइनल 14 नवंबर को दुबई में खेला जाएगा. 

Advertisement

धवन, अश्विन को लेकर संशय के बादल

खबरों की मानें तो चयनकप्ता टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 खिलाड़ियों को चुन सकते हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि किन-किन खिलाड़ियों को टीम में जगह मिलेगी. इशान किशन, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, राहुल चाहर, वरुण चक्रवर्ती और वॉशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा अनुभवी अश्विन को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह मिलेगी या नहीं इसपर संशय के बादल हैं. 

Advertisement

CPL 2021: अंपायर ने नहीं दिया वाइड गेंद तो भड़क गए पोलार्ड, बीच मैच में कर दी अजीब हरकत- Video

Advertisement

इस बार के टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी जाने वाली टीम में धवन को मौका मिलेगा या नहीं, इसको लेकर भी असमंजस की स्थिति है. दरअसल भारत के पास केएल राहुल और पृथ्वी शॉ जैसे ओपनर खिलाड़ी हैं जो ओपनिंग कर सकते हैं. ऐसे में चयनकर्ता विकल्प ओपनर के तौर पर किसे मौका देते हैं इसको लेकर फैन्स के बीच दिलचस्पी बनी हुई है. 

Advertisement

VIDEO: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले चौथे टेस्ट मैच के बारे में आशीष नेहरा ने दी जानकारी. ​

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh की राजधानी Bhopal की सड़कों पर धूल के गुबार, लोगों को सांस लेने में परेशानी