T20 World Cup: अगर सेमीफाइनल या फाइनल में बारिश ने डाला अड़ंगा, तो इस "नए नियम" से निकलेगा रिजल्ट

T20 World Cup 2022: बारिश ने लीग मुकाबलों में खासा अड़ंगा डाला. इन मैचों में रिजल्ट हासिल करने के लिए नियम अलग था. सेमीफाइनल और फाइनल में अलग होगा.

Advertisement
Read Time: 19 mins
T
नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) अपने आखिरी दौर में चल पड़ा है. यह टूर्नामेंट जहां कुछ शानदार मैच, परफॉरेंस के लिहाज से शानदार रहा है, तो इस संस्करण को कुछ बड़े उलटफेर और बारिश, खराब मौसम के लिए भी जाना जाएगा. बारिश के कारण कई मैच अधूरे रहे या पूरे नहीं खेले जा सके. ऐसे में टीमों को प्वाइंट बांटने के लिए मजबूर होना पड़ा. 

SPECIAL STORIES:

"चाचा" ने जड़ा T20 World Cup का सबसे लंबा छक्का, तो सोशल मीडिया पर जमकर बने फनी मीम्स

बाबर आजम की फिर से फूटी किस्मत, रबाडा ने कमाल का का कैच लेकर मचाई सनसनी

 "भारत यह मैच जीता नहीं, बल्कि बांग्लादेश..." गावस्कर की गंभीर टिप्पणी

बहरहाल, अब जबकि टूर्नामेंट अपने आखिरी दौर की ओर चल पड़ा है, तो सेमीफाइन और फाइनल मुकाबले के लिए एक नए नियम का इस्तेमाल होने जा रहा है. अब यह तो आप जानते ही हैं कि किसी भी मैच अगर बारिश के कारण खेल रुकता है, तो मैच का परिणाम हासिल करने के लिए दोनों टीमों का पांच-पांच ओवर खेलना अनिवार्य है. अगर पहली टीम पांच ओवर खेल लेती है और बारिश के कारण दूसरी टीम 4.5 ओवर ही खेल पाती है, तो इस सूरत में मैच रद्द माना जाएगा. और दोनों टीमों को एक-एक प्वाइंट बांटने को मजबूर होना पड़ेगा. 

बहराल, अब सेमीफाइनल और फाइनल में यह नियम बदल जाएगा. और अब मैच में परिणाम हासिल करने के लिए दोनों ही टीमों का दस ओवर खेलना अनिवार्य होगा. मतलब पहली टीम के दस ओवर खेलने के बाद अगर बारिश या खराब मौसम के कारण लक्ष्य का पीछा कर रही टीम अगर अनिवार्य दस ओवर नहीं खेल पाती है, तो रिजर्ड-डे पर खेल जारी रहेगा. खेल वहीं से शुरू होगा, जहां अंतिम गेंद फेंकी गयी थी. शुरुआत से मैच नहीं होगा. 

Advertisement

* यह भी पढ़े-

मैच का टर्निंग प्वाइंट सेट करने वाले KL Rahul ने लिटन दास के रन आउट पर क्या कहा? देखें उस थ्रो का Video

Advertisement

Watch video: कोहली को अंपायर से नो-बॉल की मांग करता देख शाकिब अल हसन का हुआ ऐसा हाल, बवाल होते-होते बचा

Advertisement

ICC T20 वर्ल्ड कप : हो न सका नागिन डांस, मगर हो गई बल्ले-बल्ले

Featured Video Of The Day
Hokato Sema Story: जंग के मैदान से लेकर पैरालंपिक कांस्य पदक तक, होकातो सेमा के संघर्ष की कहानी
Topics mentioned in this article