'बकवास शुरू मत करो', विराट कोहली के बैटिंग क्रम में बदलाव वाले विकल्प पर भड़के गौतम गंभीर

Gautam Gambhir on Virat Kohli: एशिया कप में विराट कोहली (Virat Kohli) ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में विराट ने ओपनिंग करते हुए शानदार 122 रन की पारी खेलकर खुद के फॉर्म में वापसी करने का ऐलान कर दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
गंभीर भड़के

Gautam Gambhir on Virat Kohli: एशिया कप में विराट कोहली (Virat Kohli) ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में विराट ने ओपनिंग करते हुए शानदार 122 रन की पारी खेलकर खुद के फॉर्म में वापसी करने का ऐलान कर दिया था. कोहली ने केएल राहुल के साथ ओपनिंग की थी और 61 गेंद पर 122 रन की नाबाद पारी खेली थी. कोहली ने लगभग 3 साल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाने में सफलता हासिल की थी. अब जब कोहली फॉर्म में आ गए हैं तो फैन्स और क्रिकेट पंडितों को उम्मीद है कि आने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में कोहली अपने फॉर्म को जारी रखेंगे. वहीं, दूसरी ओर लोगों ने कोहली की बल्लेबाजी क्रम को बदलने पर भी अपनी राय देने शुरू कर दिए हैं. 

वहीं, स्टार स्पोर्ट्स के 'गेम प्लान' शो पर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कोहली की बल्लेबाजी क्रम को बदलने पर अपनी राय दी है और साथ ही कोहली के बैटिंग क्रम को बदलने वाले विकल्प को सिरे से नकार दिया है. अपनी बातचीत में कोहली ने कड़े शब्दों में अपनी राय रखी है और कहा है, 'केवल एक बैकअप (सलामी बल्लेबाज) के रूप में,  उसके (कोहली) बल्लेबाजी की शुरुआत करने के बारे में यह बकवास शुरू न करें. वह केएल राहुल और रोहित शर्मा के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत नहीं कर सकते, और मैंने इसे ऑन एयर कहा है कि, नंबर 3 को लेकर आप विकल्प रख सकते हैं.  मैं विराट कोहली को नंबर 3 पर फिक्स नहीं रखूंगा.'

'कुछ नहीं बदला यार..,' पंठान बंधुओं ने मिलकर मचाया धमाल, तूफानी बैटिंग देख फैन्स की खुशी का ठिकाना न रहा

Advertisement

गंभीर ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा, ' अगर सलामी बल्लेबाजों ने 10वें ओवर तक बल्लेबाजी की है तो उस समय आप बल्लेबाजी क्रम में बदलाव कर  नंबर 3 पर सूर्यकुमार यादव को भेज सकते हैं. और यदि ओपनर जल्द आउट होते हैं तो कोहली को बल्लेबाजी के लिए आना चाहिए.'

Advertisement

बता दें कि टी20 वर्ल्ड (T20 World Cup 2022) से पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज और वनडे सीरीज खेलेगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है तो वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया वनडे और टी-20 सीरीज खेलेगी.

Advertisement

Virat Kohli New Haircut : कोहली के नए हेयरकट की तस्वीरें आई सामने, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिखेगा ऐसा लुक

Advertisement

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: क्या केजरीवाल लड़ रहे हैं अपना सबसे मुश्किल चुनाव? NDTV Election Cafe