T20 WC Final: AUS vs NZ में किसके सिर सजेगा ताज, केविन पीटरसन ने की भविष्यवाणी

New Zealand vs Australia, T20 WC Final: टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 WC Final) का फाइनल कुछ ही घंटों में खेला जाएगा. इस मैच को लेकर क्रिकेट पंडित और पूर्व क्रिकेटर अपनी ओर से विचार साझा कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
T20 WC Final, केविन पीटरसन की भविष्यवाणी

New Zealand vs Australia, T20 WC Final: टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 WC Final) का फाइनल कुछ ही घंटों में खेला जाएगा. इस मैच को लेकर क्रिकेट पंडित और पूर्व क्रिकेटर अपनी ओर से विचार साझा कर रहे हैं. पूर्व दिग्गजों का मानना है कि यह मैच कांटे की टक्कर वाला होगा. ऐसे में इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में कमेंटेटर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने फाइनल मैच लेकर अपनी भविष्यवाणी की है और ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत का दावेदार माना है. पीटरसन ने अपने  ब्लॉग बेटवे में कहा कि हालांकि न्यूजीलैंड एक अच्छी तरह से ड्रिल की गई टीम है, अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम फाइनल में विजेता के रूप में उभरती है तो उन्हें आश्चर्य नहीं होगा. पीटरसन ने कहा कि कीवी टीम के पास मैच पलटने वाले खिलाड़ी हैं और टीम हर डिपार्टमेंट में शानदार है, लेकिन मैं ऑस्ट्रेलिया को पसंद करता हूं.

हसन अली ने पाक क्रिकेट प्रमियों से मांगी माफी, कहा- मुझसे ज्यादा दुखी शायद ही हों आप

उन्होंने आगे लिखा, "इतिहास बताता है कि जब आप इन दोनों को एक बड़े फाइनल में एक साथ लाते हैं, तो ऑस्ट्रेलियाई टीम कीवी टीम पर हावी रहती है. मेलबर्न में 2015 के 50 ओवर के फाइनल में ऐसा ही हुआ था. ऑस्ट्रेलिया को ट्रॉफी उठाते हुए देखकर मुझे बिल्कुल भी आश्चर्य नहीं होगा.

टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का परफॉर्मेंस शानदार रहा है और दोनों अपने ग्रुप में नंबर 2 पर रही थी. विलियमसन की कप्तानी वाली कीवी टीम ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराने में सफल रही थी तो वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पाकिस्तान को नाट्किय मैच में हराया था. दोनों टीमों ने गजब का खेल दिखाकर फाइनल में अपनी जगह बनाई है. 

Advertisement

पीटरसन ने अपने ब्लॉग में आगे ऑस्ट्रेलिया को लेकर लिखा, यह टीम करो या मरो वाले मैच में विजेता बनकर निकलती है. मुझे इस टीम की यह आदत कमाल की लगती है, जिसका उदाहरण डेविड वार्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल में दिया था.  यह ऑस्ट्रेलियाई तरीका है कि जब करो या मरो वाले मैच आते हैं तो यह टीम जीत दर्ज कर अपना काम खत्म करती है. 

Advertisement

NZ vs AUS Final: वॉर्नर के पास T20I क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए इतिहास रचने का मौका

पीटरसन ने अपने ब्लॉग में डेविड वॉर्नर (David Warner) को लेकर भी लिखा है. उन्होंने लिखा, "डेविड वार्नर इसका एक बड़ा उदाहरण है, लोग खराब फॉर्म में रहने वाले खिलाड़ी को तुरंत ही भूल जाते हैं. वार्नर आईपीएल के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के साथ संघर्ष कर रहे थे, उन्हें वह सफलता नहीं मिली है जो उन्हें मिलनी चाहिए थे. उस खराब दौर को पीछे छोड़कर वॉर्नर ने इस बड़े टूर्नामेंट में अपना क्लास दिखाया. जब उनके देश की टीम को उनके ज्यादा उम्मीद थी तो वह उसपर खड़े उतरे, यह कोई संयोग नहीं है"

Advertisement

बता दें कि टी-20 इंटरनेशनल में दोनों टीमों के बीच 13 मैच हुए हैं जिसमें कीवी टीम केवल एक मैच ही जीत पाई है. 

Advertisement

VIDEO:  ICC T-20 AUS VS NZ फाइनलः विलियम्सन ज्यादा हुनरमंद लेकिन किसका पलड़ा रहेगा भारी?

Featured Video Of The Day
Punjab की बेटी Australia की सेना में बनी Lieutenant, देखें सफलता की कहानी