मैच जीतने के लिए रची गई साजिश, अचानक दो बल्लेबाजों को कराया गया 'रिटायर आउट'- Video

क्रिकेट के मैदान (Shocking Viral video in Cricket) पर मैच जीतने के लिए कप्तान औऱ टीम मैनेजमेंट अपनी खास रणनीति तैयार करते हैं, कभी-कभी कुछ रणनीति ऐसी होती है जिसे देखकर फैन्स ही नहीं क्रिकेट पंडित भी चौंक जाते हैं,

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
मैच जीतने के लिए रची गई साजिश

क्रिकेट के मैदान (Shocking Viral video in Cricket) पर मैच जीतने के लिए कप्तान औऱ टीम मैनेजमेंट अपनी खास रणनीति तैयार करते हैं, कभी-कभी कुछ रणनीति ऐसी होती है जिसे देखकर फैन्स ही नहीं क्रिकेट पंडित भी चौंक जाते हैं, ऐसा ही एक अनोखा कारनामा टी-20 ब्लास्ट (T20 Blast 2022) में देखने को मिला, जब मैच जीतने के लिए एक ही मैच में दो बल्लेबाजों को रिटायर आउट (Retire Out) कराकर पेविलनयन भेजा गया. बता दें कि रविवार को नॉटिंघमशायर और वार्विकशायर (Warwickshire vs Nottinghamshire) के बीच मैच के दौरान कार्लोस ब्रैथवेट (Carlos Brathwaite) को रिटायर आउट होकर पवेलिनयन जाना पड़ा. KL Rahul ने 'साले साहब' की सफलता पर किया रिएक्ट, कही ऐसी दिल जीतने वाली बात

दरअसल मैच में ब्रैथवेट  वार्विकशायर की ओर से खेल रहे थे. पहले खेलते हुए जब ब्रैथवैट 11 गेंद पर 17 रन बनाकर खेल रहे थे और आखिरी ओवर का खेल होना था, तभी अचानक ब्रैथवैट रिटायर आउट होकर डग आउट की ओर जाने लगे. सैम हैन ने उन्हें बीच में रिप्लेस किया, लेकिन इसके बाद हैन को एक भी गेंद खेलने का मौका तो नहीं मिला लेकिन बल्लेबाज एलेक्स डेविस ने मिले 4 गेंदों में 14 रन बनाकर अपनी टीम के स्कोर को 8 ओवर में 98/5 रन तक ले जाने में सफल रहे. 

बीच मैच में जो रूट बन गए 'जादूगर', ऐसा कारनामा देखकर लोगों के उड़े होश- Video

Advertisement

बता दें कि बारिश की वजह से मैच को 8-8 ओवर का किया गया था. दरअसल वार्विकशायर की टीम चाहती थी कि तेजी से रन बनाया जाए लेकिन वो तो भला हो कि डेविस ने तेजी से रन बनाकर टीम के स्कोर को 98 रन पर ले जाने में सफल  रहे. 

Advertisement

राशिद ने दिखाया 'करामती' अंदाज, आंख मूंदकर लगाया छक्का, गेंदबाज भी सहम गया- Video

इसी मैच में नॉटिंघमशायर के समित पटेल (Samit Patel) को भी आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर रिटायर हर्ट होकर पवेलियन भेजा गया था. जिस समय पटेल वापल लौटे उस समट टीम को जीत के लिए 1 गेंद पर  3 रन की दरकार था. दरअसल समित तेजी से रन नहीं बना पा रहे थे ऐसे में टीम मैनेजमेंट से सोचसमझ कर समित को वापस बुला लिया, छठी गेंद जिसपर समित रिटायर आउट हुए वह गेंद नो बॉल थी.  Joe Root ने रचा इतिहास, इंग्लैंड के लिए ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने

Advertisement

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

ऐसे में स्ट्राइक टॉम मूरेस के पास थी. लेकिन आखिरी गेंद पर सिर्फ 1 रन ही बना सके और यह मैच वार्विकशायर की टीम एक रन से जीतने में सफल रही. यानि वार्विकशायर की रणनिति काम नहीं आई. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर किया गया है जिसे खूब पसंद भी किया जा रहा है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi के नेतृत्व के सामने कौन है सबसे बड़ी चुनौती ? जानें Party Politics में
Topics mentioned in this article