सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए बंगाल टीम का ऐलान, मोहम्मद शमी के भाई का हुआ चयन, देखें पूरी टीम

अनुभवी बल्लेबाज अनुस्तूप मजूमदार को अभिमन्यु ईश्वरन की जगह आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट (Syed Mushtaq Ali Trophy) के लिए बंगाल (Bengal squad) का कप्तान बनाया गया है

सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए बंगाल टीम का ऐलान, मोहम्मद शमी के भाई का हुआ चयन, देखें पूरी टीम

सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए बंगाल टीम का ऐलान, मोहम्मद शमी के भाई का हुआ चयन, देखें पूरी टीम

अनुभवी बल्लेबाज अनुस्तूप मजूमदार को अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) की जगह आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट (Syed Mushtaq Ali Trophy) के लिए बंगाल (Bengal squad) का कप्तान बनाया गया है. श्रीवत्स गोस्वामी टीम के उपकप्तान होंगे जिसमें भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के भाई मोहम्मद कैफ (Mohammed Shami's brother Mohammed Kaif) को भी शामिल किया गया है. कैफ हरफनमौला खिलाड़ी है, जो तेज गेंदबाजी करते है. मजूमदार ने पिछले सत्र में अपने दम पर टीम को फाइनल में पहुंचाया था, जिसका पुरस्कार उन्हें कप्तानी के तौर पर मिला है. बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने हालांकि बताया कि 36 साल के मजूमदार को सिर्फ घरेलू टी20 टूर्नामेंट के लिए टीम का कप्तान बनाया गया है ताकि ईश्वरन के ‘कप्तानी के बोझ' को कम किया जा सकें.

AUS vs IND: रोहित शर्मा को बनाया गया भारतीय टेस्ट टीम का उपकप्तान

सीएबी से जारी बयान में कहा गया, ‘‘ सीएबी अध्यक्ष अभिषेक डालमिया और मानद सचिव स्नेहाशीष गांगुली ने मजूमदार, गोस्वामी और ईश्वरन से बात कर इस फैसले से अवगत करा दिया है। चयनकर्ताओं का मानना है कि कप्तानी के बोझ से मुक्त होकर ईश्वरन खुल कर खेल पायेंगे. बंगाल की टीम 10 से 31 जनवरी तक खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में तमिलनाडु, झारखंड, ओडिशा, असम और हैदराबाद के साथ ग्रुप बी है. टीम को हालांकि घरेलू मैदान में मैच खेलने का फायदा मिलेगा.


प्रैक्टिस मैच में श्रीसंत का दिखा पुराना आक्रमक अंदाज, बल्लेबाज को घूरते आए नजर, देखें VIDEO

बंगाल टीम: अनुस्तूप मजुमदार (कप्तान), श्रीवत्स गोस्वामी (उप-कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, मनोज तिवारी, सुदी चटर्जी, इशान पोरेल, रित्विक रॉय चौधरी, विवेक सिंह, शाहबाज अहमद, अर्नब नंदी, मुकेश कुमार, आकाश दीप, अभिषेक दास, अभिषेक दास , मोहम्मद कैफ, अरित्र चटर्जी, सुवनकर बाल, रितिक चटर्जी, प्रयास रे बर्मन, कैफ अहमद, रविकांत सिंह

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)