U19 Asia Cup 2021 के शेड्यूल का ऐलान हो गया है. भारत और पाकिस्तान (India Vs Pakistan) अंडर 19 टीम 25 दिसंबर को एक दूसरे के खिलाफ मुकाबला करेगा. यह मैच सुबर साढ़े 9 बजे से खेला जाएगा. बता दें कि अंडर 19 एशिया कप इस बार दुबई में आयोजित किया जा रहा है. टूर्नामेंट का परहला मैच 23 दिसंबर को खेला जाएगा और फाइनल 31 दिसंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. टूर्नामेंट के सभी मैच सुबह साढ़े 9 बजे से खेले जाएंगे.
अंडर 19 एशिया कप में ग्रुप ए में भारत U-19, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और यूएई की टीम है. वहीं, ग्रुप बी में बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल और कुवैत की टीम है. बता दें कि ग्रुप ए की टीम के सभी मैच दुबई में होंगे तो वहीं ग्रुप बी में शामिल सभी अंडर 19 टीमों के मुकाबले शारजाह में खेले जाने हैं.
अंडर 19 एशिया कप में भारत का शेड्यूल
23 दिसंबर, भारत बनाम यूएई
25 दिसंबर, भारत बनाम पाकिस्तान
27 दिंसबर भारत बनाम अफगानिस्तान
भारत की अंडर-19 एशिया कप के लिए टीम
PAK vs WI: वेस्टइंडीज खिलाड़ी ने लिया गजब का आसमानी कैच, खुद फील्डर को भी नहीं हुआ यकीन, देखें Video
भारतीय अंडर 19 टीम एशिया कप के लिए इस प्रकार है
हरनूर सिंह पन्नू, अंगक्रिश रघुवंशी, अंश गोसाई, एसके रशीद, यश ढुल (कप्तान), अनेश्वर गौतम, सिद्धार्थ यादव, कौशल तांबे, निशांत सिंधु, दिनेश बाना (विकेटकीपर), आराध्या यादव (विकेटकीपर), राजंगद बावा, राजवर्धन हैंगरगेकर, गर्व सांगवान, रवि कुमार, रिशिथ रेड्डी, मानव पारख, अमृत राज उपाध्याय, विक्की ओस्तवाल, वासु वत्स (फिटनेस मंजूरी के अधीन).
मयंक अग्रवाल ने NDTV से की खास बात, बताया- टीम में क्यों नहीं एक-दूसरे से कंपीटिशन की भावना