Sunil Narine: सुनील नरेन ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में ऐसा महारिकॉर्ड बनाकर वर्ल्ड क्रिकेट को चौंकाया

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2025 के 68वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन ने 4 ओवर में 42 रन देते हुए 2 विकेट झटके और टी20 क्रिकेट में वो कारनामा कर दिखाया जो उनसे पहले कोई गेंदबाज नहीं कर पाया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sunil Narine: सुनील नरेन ने रचा इतिहास

Sunil Narine Script History in T20 Cricket: हेनरिक क्लासेन के तूफानी शतर और ट्रेविस हेड के आतिशी अर्द्धशतक के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 के 68वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 278 का स्कोर खड़ा किया. यह आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हैदराबाद के बल्लेबाजों के तूफानी अंदाज के सामने कोलकाता के बल्लेबाज बेअसर नजर आए. हालांकि, इस दौरान सुनील नरेन ने दो विकेट जरूर झटके और इन दो विकटों के दम पर उन्होंने टी20 क्रिकेट का एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया, जो उनसे पहले कोई गेंदबाज नहीं कर पाया था.

सुनील नरेन ने 4 ओवर में 4 ओवर में 42 रन देते हुए 2 विकेट झटके. इन विकटों के दम पर सुनील नरेन टी20 क्रिकेट में किसी एक टीम के लिए खेलते हुए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. उन्हें यह रिकॉर्ड अपने नाम करने के लिए सिर्फ एक विकेट की जरूरत थी. नरेन के अब कोलकाता के लिए 210 विकेट हो गए हैं. इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर समित पटेल हैं, जिन्होंने नॉटिंघमशायर के लिए 208 विकेट झटके हैं. जबकि हैम्पशायर के लिए 199 विकटों के साथ क्रिस वुड तीसरे स्थान पर हैं.

पुरुष टी20 क्रिकेट में एक टीम के लिए सर्वाधिक विकेट

  • 209* - सुनील नरेन (कोलकाता नाइट राइडर्स)*
  • 208 - समित पटेल (नॉटिंघमशायर)
  • 199 - क्रिस वुड (हैम्पशायर)
  • 195 - लसिथ मलिंगा (मुंबई इंडियंस)
  • 193 - डेविड पायने (ग्लॉस्टरशायर)

हैदराबाद के बल्लेबाजों का आया तूफान

हेनरिक क्लासेन के तूफानी शतक और उनकी दो अर्धशतकीय साझेदारियों से सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ तीन विकेट पर 278 रन बनाए जो आईपीएल इतिहास का तीसरा सर्वश्रेष्ठ और मौजूदा सत्र का दूसरा सर्वश्रेष्ठ टीम स्कोर है.

Advertisement

आईपीएल के इतिहास के चार सर्वश्रेष्ठ टीम स्कोर अब सनराइजर्स के नाम हैं. टीम ने 15 अप्रैल 2024 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ तीन विकेट पर 287 रन बनाए थे जो आईपीएल इतिहास का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. पैट कमिंस की टीम ने मौजूदा सत्र में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 23 मार्च को छह विकेट पर 286 रन का स्कोर खड़ा किया था.

Advertisement

क्लासेन ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी के दौरान 39 गेंद में नौ छक्कों और सात चौकों से नाबाद 105 रन बनाने के अलावा हेड (76 रन, 40 गेंद, छह छक्के, छह चौके) और इशान किशन (29) के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे विकेट के लिए समान 83 रन की साझेदारी भी की. हेड ने इससे पहले अभिषेक शर्मा (32) के साथ पहले विकेट के लिए भी 92 रन जोड़े. नाइट राइडर्स की ओर सुनील नारायण सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 42 रन देकर दो विकेट चटकाए.

Advertisement

नाइट राइडर्स के गेंदबाजों ने अनुशासनहीनता दिखाते हुए 14 वाइड और एक नोबॉल फेंकी. वरुण चक्रवर्ती ने तीन ओवर में 54 जबकि एनरिच नोर्किया ने चार ओवर में 60 रन लुटाए जबकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिली.

Advertisement

(भाषा से इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: GT vs CSK: चेन्नई ने जाते-जाते कर दिया 'खेला', गुजरात की हार से बदला टॉप-2 का पूरा गणित, ऐसा है समीकरण

यह भी पढ़ें: SRH vs KKR: अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास, आईपीएल में महारिकॉर्ड बना दुनिया को चौंकाया, आज तक कोई नहीं कर पाया था ऐसा

Featured Video Of The Day
Delhi Police की कार्रवाई, Drugs धंधे में जुड़े आधा दर्जन से ज्यादा लोग गिरफ्तार | NDTV की खबर का असर
Topics mentioned in this article