KL Rahul, IND vs AUS: इस वजह से केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया में मचा रहे हैं तहलका, सुनील गावस्कर ने बता दिया कारण

Sunil Gavaskar react on KL Rahul Batting: गाबा टेस्ट मैच में केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की और 86 रन बनाकर आउट हुए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
KL Rahul vs Australia, 3rd Test

Sunil Gavaskar on KL Rahulगाबा टेस्ट मैच में केएल राहुल (KL Rahul, IND vs AUS) 86 रन बनाकर आउट हुए. राहुल ने अपनी पारी में 139 गेंद का सामना किया. राहुल को नाथन लियोन ने स्लिप में स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा. राहुल ने अपनी शानदार पारी में 8 चौके लगाए. राहुल की पारी ने फैन्स का दिल जीत लिया तो वहीं, सुनील गावस्कर ने केएल राहुल की बल्लेबाजी को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. गावस्कर ने बताया है कि राहुल क्यों ऑस्ट्रेलियई धरती पर अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा रहे हैं और दूसरे भारतीय बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन की शोभा बढ़ा रहे हैं. कमेंट्री के दौरान गावस्कर ने राहुल की बल्लेबाजी की तारीफ की और कहा है कि कोहली और बाकी बल्लेबाजों को उनके सीखना चाहिए. 

 गावस्कर ने राहुल को लेकर कहा, "वह क्रीज पर बहुत स्थिर रहते हैं.. थोड़ा ट्रिगर मूवमेंट होता है, लेकिन उसका सिर सीधा रहता है, और यही कारण है कि  ऑफ-स्टंप कहां है, इसका अंदाजा लगा पाते हैं और उन गेंदों को छोड़ देने में सफल रहते हैं. और यह बहुत जरूरी है..जब गेंद सख्त और नई होती है, और गेंदबाज टॉप पर होते हैं, तो आपको उन्हें पहले आधे घंटे या 45 मिनट तक सम्मान देना चाहिए, क्योंकि अगले 5 घंटे आपके हैं  और केएल  राहुल ने वो करके दिखाया है."

भारत से बाहर 2000 रन पूरे केएल राहुल के

भले ही केएल राहुल शतक से चूक गए लेकिन विदेशी धरती पर उनके नाम अब टेस्ट में 2000 रन पूरे हए गए हैं , राहुल ऐसा करने वाले भारत के 17वें बल्लेबाज बन गए हैं. राहुल ने साबित कर दिया है कि वो विदेशी धरती पर भारत के लिए कितने अहम बल्लेबाज हैं. राहुल ने अबतक भारत के बाहर 7 शतक और 7 अर्धशतकीय पारी खेली है. अबतक केएल राहुल ने भारत से बाहर 36 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान 2063 रन बनाने में सफल हो गए हैं. 

Featured Video Of The Day
Ravichandran Ashwin ने International Cricket संन्यास का किया एलान | Breaking News