IND vs SA: दूसरे टेस्ट के लिए सुनील गावस्कर ने भारतीय प्लेइंग XI को लेकर की भविष्यवाणी, एक नहीं दो बदलाव की संभावना

Sunil Gavaskar picks India's playing XI, केपटाउन में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. दूसरे टेस्ट से पहले गावस्कर ने भारतीय प्लेइंग इलेवन को लेकर बात की है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
India vs South Africa Playing XI, गावस्कर ने दो बदलाव की संभावना व्यक्त की

Sunil Gavaskar picks India's playing XI for 2nd SA Test: केपटाउन में भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA 2nd Test)  के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारत के महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil gavaskar) ने भारतीय इलेवन (India Playing XI) को लेकर अपनी राय दी है. गावस्कर ने दूसरे टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन क्या होगी. इसको लेकर भविष्यवाणी की है और दो बदलाव की संभावना जताई है. गावस्कर को लगता है कि दूसरे टेस्ट में भारतीय इलेवन में दो बदलाव होंगे.

यह भी पढ़ें: Team India Schedule 2024: टी-20 वर्ल्ड कप के अलावा इन टीमों के खिलाफ भारत खेलेगा सीरीज, ऐसा है पूरे साल का शेड्यूल

स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए पूर्व भारतीय कप्तान ने दूसरे टेस्ट की प्लेंग इलेवन को लेकर कहा, "मेरे प्लेइंग इलेवन में कोई ज्यादा बदलाव नहीं करुंगा. यदि रवींद्र जडेजा फिट हैं तो उनको वापस इलेवन में आना चाहिए. अश्विन की जगह जडेजा फिट बैठेंगे. आप देखें पिछले टेस्ट में अश्विन का ज्यादा इस्तेमाल नहीं हो सका था. ऐसे में मुझे लगता है कि अश्विन की जगह जडेजा को दूसरे टेस्ट में खेलना चाहिए. वहीं, तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट में मैं चाहूंगा कि प्रसिद्ध कृष्णा की जगह मुकेश कुमार को मौका मिले."

Advertisement

बता दें कि भारतीय टीम को पहले टेस्ट में एक पारी और 32 रन से हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम की ओर से केवल कोहली और केएल राहुल ही अच्छी बल्लेबाजी कर पाए थे. पहले टेस्ट में कोहली ने पहली पारी में 38 और दूसरी पारी में 76 रन बनाए थे. वहीं, केएल राहुल ने शानदार 101 रन की पारी पहली पारी में खेली थी. 

Advertisement

वहीं, गेंदबाजी का भी परफॉर्मेंस पहले टेस्ट में औसत रहा था. अब दूसरे टेस्ट में भारत को सीरीज बचाने के लिए हर हाल में अच्छा खेल दिखाना होगा. बता दें कि भारतीय टीम एक भी सीरीज साउथ अफ्रीका की धरती पर नहीं जीत पाई है. इस बार भी टीम इंडिया टेस्ट सीरीज जीतने से चूक गए हैं. अब दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम कैसा परफॉर्मेंस करती है यह देखने वाली बात होगी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Politics: चुनाव से पहले टेंडरों को लेकर Tejashwi Yadav ने Nitish सरकार पर लगाया ये आरोप