स्टुअर्ट बिन्नी ने लिया संन्यास तो वाइफ मयंती लैंगर ने ऐसे किया रिएक्ट

स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny) ने इंटरनेशनल क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. बिन्नी ने बीसीसीआई को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है. बिन्नी के रिटायरमेंट को लेकर उनकी वाइफ स्पोर्ट्स एंकर मयंती लैंगर (Mayanti Langer) ने रिएक्ट किया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
स्टुअर्ट बिन्नी ने लिया संन्यास तो वाइफ मयंती लैंगर ने ऐसे किया रिएक्ट

स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny) ने इंटरनेशनल क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. बिन्नी ने बीसीसीआई को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है. बिन्नी के रिटायरमेंट को लेकर उनकी वाइफ स्पोर्ट्स एंकर मयंती लैंगर (Mayanti Langer) ने रिएक्ट किया है. दरअसल मयंती ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पति बिन्नी की 3 तस्वीर शेयर की है जिसमें स्टुअर्ट ने अच्छा परफॉर्मेंस की है. बता दें कि इससे पहले भी मयंती ने एक तस्वीर इंस्टा स्टोरी पर शेयर की थी जिसने खूब सुर्खियां बटोरी थी. दरअसल भारत की टीम ने तीसरा टेस्ट मैच एक पारी और 76 रन से गंवा दिया था. तीसरे टेस्ट में भारत की टीम के बल्लेबाजों ने खराब परफॉर्मेंस किया.

CPL 2021: लाइव मैच में मैदान में आया 'मुर्गा', शान से चलकर दिखाई दादागीरी, देखें Funny Video

ऐसे में मयंती ने बिन्नी के इंग्लैंड में खेले गए डेब्यू टेस्ट की तस्वीर शेयर की थी. मयंती के शेयर की गई तस्वीर को लेकर लोगों ने गलत अंदाजा लगा दिया.. दरअसल मयंती ने बिन्नी के क्रिकेट से संन्यास लेने को लेकर ही तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी.  मयंती लैंगर (Mayanti Langer)  की इंस्टाग्राम स्टोरी 

Advertisement

बिन्नी के नाम वनडे में भारत की ओर से बेहतरीन गेंदबाजी परफॉर्मेंस करने का रिकॉर्ड दर्ज है. 17 जून 2014 को बांग्‍लादेश के खिलाफ मीरपुर वनडे मैच स्‍टुअर्ट बिन्नी ने मात्र चार रन देकर 6 विकेट झटके थे. यह किसी भी भारतीय गेंदबाज का वनडे में सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस है. संन्यास के बाद  स्‍टुअर्ट बिन्नी अब कोचिंग में अपना दूसरा करियर शुरू कर सकते हैं.

Advertisement

IPL 2021: आरसीबी को झटका, वॉशिंगटन सुंदर आईपीएल के दूसरे फेज से बाहर, अब ऐसी होगी कोहली की टीम

Advertisement

स्टुअर्ट बिन्नी भारत के लिए साल 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था और बल्लेबाजी के दौरान दूसरी पारी में 72 रन की पारी खेली थी. इसके अलावा  न्यूजीलैंड के खिलाफ 2014 में ही उन्होंने अपना वनडे डेब्यू किया था. आईपीएल में बिन्नी ने 95 मैच खेले हैं.

Advertisement

VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी. ​

Featured Video Of The Day
California Wildfire: क्या वजह है जो आग दक्षिण कैलिफोर्निया को छोड़ती नहीं? | NDTV Xplainer
Topics mentioned in this article