श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश को 10 विकेट से हराया, गेंदबाज असीथा फर्नांडो ने रचा इतिहास

Bangladesh vs Sri Lanka, 2nd Test: शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को श्रीलंका ने 10 विकेट से जीत लिया. बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में 169 रन बनाए थे. श्रीलंका को जीत के लिए 29 रन की दरकार थी

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ जीती सीरीज

Bangladesh vs Sri Lanka, 2nd Test: शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को श्रीलंका ने 10 विकेट से जीत लिया. बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में 169 रन बनाए थे. श्रीलंका को जीत के लिए 29 रन की दरकार थी.  जिसे श्रीलंका ने बिना विकेट खोए हासिल कर लिया. श्रीलंका के तेज गेंदबाज असीथा फर्नांडो (Asitha Fernando) ने गजब की गेंदबाजी की और टेस्ट में 10 विकेट लेने में सफल रहे. पहली पारी में फर्नांडो ने 4 और दूसरी पारी में बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट लेने में सफल रहे. फर्नांडो बांग्लादेश की धरती पर एक टेस्ट में 10 विकेट हासिल करने वाले दुनिया के केवल तीसरे तेज गेंदबाज बने हैं. 

वीरेंद्र सहवाग बोले- RCB स्टार खिलाड़ी को मिले कम पैसे, उसे तो 14-15 करोड़ मिलने चाहिए थे..

उनसे पहले बांग्लादेश में ऐसा कारनामा भारत के जहीर खान और इरफान पठान ने किया था. 2004 में इरफान ने बांग्लादेश में एक टेस्ट में 10 विकेट हासिल करने में सफल रहे  थे. वहीं, जहीर ने 2010 में बांग्लादेश की धरत ी पर एक टेस्ट मैच में 10 विकेट लिए थे. 

-इसके अलावा असीथा फर्नांडो बांग्लादेश की धरती पर टेस्ट मैच में 10 या उससे ज्यादा विकेट अर्जित करने वाले पहले श्रीलंकाई तेज गेंदबाज बन गए हैं.

पाकिस्तान टीम में भी है एक 'राहुल द्रविड़', PAK कप्तान बाबर आजम का खुलासा

बांग्लादेश में एक टेस्ट में 10 या अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज
2004 में इरफान पठान
2010 में ज़हीर खान
2022 में असिथा फर्नांडो 

Advertisement

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. पहली पारी में बांग्लादेश ने 365 रन बनाए थए जिसमें लिटन दास (141) और मुशफिकुर रहीम ने नाबाद 175 रन की पारी खेली थी. इसके बाद श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 506 रन बनाए थे. श्रीलंका की ओर से मैथ्यूज ने कमाल करते हउए 145 रन की नाबाद पारी खेली थी. 

Advertisement

हारिस रऊफ की 'कातिलाना थ्रो' ने उड़ा दी गिल्लियां, देखकर बल्लेबाज के भी छूटे पसीने- Video

इसके बाद दूसरी पारी में बांग्लादेश 169 रन ही बना सकी, जिसमें  फर्नांडो  ने कहर बरपाया और 6 विकेट लेकर बांग्लादेश की हालत पतली कर दी. आखिर में बांग्लादेश ने श्रीलंका को जीत के लिए 28 रन का टारगेट दिया था. जिसे श्रीलंका ने बिना विकेट खोकर हासिल कर लिया. बता दें कि टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म हुआ था. इसके साथ ही श्रीलंका 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-0 से जीतने में सफल रहा है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Attack On Anil Deshmukh: महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर हमला, कार पर हुई पत्थरबाजी
Topics mentioned in this article