इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में शनिवार को हैदराबाद और लखनऊ के बीच मैच में घरेलू टीम सनराइजर्स की बैटिंग के दौरान आखिरी ओवरों में हुए नो-बॉल के विवाद ने तूल पकड़ लिया है. जहां इस विवाद के बाद दर्शकदीर्घा में बैठे फैंस गुस्से से भड़क गए, तो टॉम मूडी जैसे दिग्गज ने थर्ड-अंपायर के फैसले पर सवाल उठाया. पाठकों को बता दें कि पारी के दौरान आवेश खान के फेंके 18वें ओवर की तीसरी गेंद एक ऊंची फुल-टॉस बॉल थी. यह एक बीमर जैसी गेंद थी, जिसे मैदानी अंपायर ने नो-बॉल करार दिया था, लेकिन लखनऊ के रिव्यू लेने के बाद थर्ड-अंपायर ने इस गेंद को इसलिए सही करार दिया क्योंकि शॉट खेलते समय अब्दुल समद हवा में थे. और जैसे ही थर्ड अंपायर ने इस फेयर डिलीवरी घोषित किया, तो वैसे ही इस नो-बॉल पर विवाद शुरू हो गया.
SPECIAL STORIES:
"कुछ इस तरह का कॉन्फिडेंस है सूर्यकुमार का", रोहित ने विस्तार से बताया यादव के बारे में
टॉम मूडी ने सवाल किया कि आखिर फैसला लेने में अंपायर ने इतना समय क्यों लिया.
यह फैन कह रहा है कि साफ नो-बॉल है
नो-बॉल विवाद में यह कहानी भी आ गयी
एसआरएच प्रशंसकों की मनोदशा कुछ ऐसी ही रही
इस फैन का तर्क समझिए
यह फैन वही कह रहा है, जो मूडी ने कहा है
--- ये भी पढ़ें ---
* "...तो हम विश्व कप खेलने भारत नहीं आएंगे", पीसीबी चीफ नजम सेठी ने दी वॉर्निंग
* VIDEO: "मानो किसी पेंटर ने एकदम से खूबसूरत तस्वीर बना दी", सूर्यकुमार के इस छक्के से मास्टर ब्लास्टर भी हुए हैरान