Video: SRH की मालिक काव्या मारन पर आया इस साउथ अफ्रीकी फैन का दिल, शादी के लिए इस तरह किया प्रपोज

IPL टीम सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की सहयोगी फ्रेंचाइजी सनराइजर्स ईस्टर्न केप गुरुवार को पार्ल के बोलैंड पार्क मैदान में पार्ल रॉयल्स के खिलाफ मैच (Sunrisers Eastern Cape vs Paarl Royals) खेल रही थी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Sunrisers Hyderabad Co Owner Kaviya Maran

SA20 League: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के सह-मालिक कलानिधि मारन की बेटी काव्या मारन (Kaviya Maran) निस्संदेह इंटरनेट पर जबरदस्त पॉपुलर हैं. भारत के क्रिकेट फैंस के बीच काव्या अब कोई नया नाम नहीं है. IPL मैचों के दौरान स्टेडियमों में उनकी मौजूदगी के अलावा, पिछले कुछ सालों में अपनी टीम SRH के लिए आईपीएल की नीलामी (IPL Auction) के दौरान भाग लेने से उन्हें खूब सुर्खियां मिलीं. हालांकि, काव्या का फैन (Kaviya Maran in IPL) बेस अब भारत से बाहर भी पहुंच चुका है. हाल ही में साउथ अफ्रीका में हुए एक टी20 मैच में काव्या को एक फैन से शादी का प्रपोजल मिला, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

IPL टीम सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की सहयोगी फ्रेंचाइजी सनराइजर्स ईस्टर्न केप गुरुवार को पार्ल के बोलैंड पार्क मैदान में पार्ल रॉयल्स के खिलाफ मैच (Sunrisers Eastern Cape vs Paarl Royals) खेल रही थी.

जिसमें सनराइजर्स ईस्टर्न केप (Sunrisers Eastern Cape) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. उन्होंने अच्छी शुरुआत की और एक समय पार्ल रॉयल्स (Paarl Royals) का स्कोर 8 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 60 रन था.

Advertisement

इसी दौरान कैमरे ने भीड़ में मौजूद एक फैन को स्क्रीन पर दिखाया, जिसने हाथों में एक प्लेकार्ड थाम रखा था जिस पर लिखा था, "काव्या मारन, क्या तुम मुझसे शादी करोगी?"

Advertisement
Advertisement

वीडियो SA20 के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट द्वारा शेयर किया गया था और कुछ ही समय में खुब पसंद किया जाने लगा.

Advertisement

सनराइजर्स ईस्टर्न केप और पार्ल रॉयल्स के बीच हुए मैच (Sunrisers Eastern Cape vs Paarl Royals) की बात करें तो सनराइजर्स ने पांच विकेट से जीत दर्ज की.

पार्ल रॉयल्स 20 ओवर में 7 विकेट पर 127 रन ही बना सकी और सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने 18.2 ओवर में टारगेट को हासिल कर लिया. SA20 के पहले सीजन (SA20 League) में पांच मैचों में काव्या मारन की टीम की यह तीसरी जीत थी.

SA20 के अंक तालिका (SA Points Table) में प्रिटोरिया कैपिटल्स टॉप पर है, जबकि सनराइजर्स ईस्टर्न केप दूसरे स्थान पर है.

IPL 2023 में ऋषभ पंत को अपने साथ दिल्ली कैपिटल्स के डगआउट में देखना चाहते हैं कोच रिकी पोंटिंग

IND vs NZ: पहले वनडे में इस उल्लंघन के कारण टीम इंडिया पर लगा बड़ा जुर्माना, रोहित शर्मा ने स्वीकारी गलती

IND vs AUS Test: भारत के खिलाफ 150 KMPH से गेंद करने वाले इस धातक पेसर को 'लॉन्च' कर सकता है ऑस्ट्रेलिया

Watch: वृंदा करात से पहलवानों ने मंच छोड़ने का किया आग्रह, बोले - "यह एथलीटों का विरोध है"

Featured Video Of The Day
Shyam Benegal Passes Away: फिल्ममेकर श्याम बेनेगल का निधन किस कारण से हुआ? | City Centre