श्रीसंत का दर्द आया बाहर, बोले सहवाग और लक्ष्मण को छोड़कर...

श्रीसंत ने कहा कि हवाई अड्डे पर उनकी हरभजन सिंह से भी मुलाकात हुई. और मैंने भज्जी पा से कहा कि जब वह क्रिकेट में वापसी करेंगे, तो उनकी कंपनी के बल्ले का इस्तेमाल करेंगे. श्रीसंत ने कहा कि अब मैं बहुत से खिलाड़ियों से बात करता हूं. मैंने हाल ही में ट्विटर पर सचिन पाजी से बात कही. वीरू पाजी और मैं एक-दूसरे को मैसेज भेजते रहते हैं. 

श्रीसंत का दर्द आया बाहर, बोले सहवाग और लक्ष्मण को छोड़कर...

श्रीसंत की फाइल फोटो

खास बातें

  • बीसीसीआई ने लगाया था आजीवन प्रतिबंध
  • सुप्रीम कोर्ट ने घटाकर सात साल का किया
  • 2013 में स्पॉट फिक्सिंग में फंसे थे श्रीसंत
नई दिल्ली:

वक्त देखते ही देखते कैसे बदल जाता है. आदमी जमीं से आसमान पर आ जाता है. ऐसा ही भारत के लिए खेल चुके तेज गेंदबाज श्रीसंत के साथ हुआ. साल 2013 में स्पॉट फिक्सिंग कांड में फंसने और जेल जाने के बाद श्रीसंत की पूरी दुनिया ही एकदम से बदल गई. बीसीसीआई ने श्रीसंत पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया, तो तमाम साथी खिलाड़ियों ने उनसे दूरी बना ली. इसी को लेकर श्रीसंत दर्द अब सामने आया है. श्रीसंत ने कहा उनके सबसे मुश्किल दिनों में वीरेंद्र सहवाग और वीवीएस लक्ष्मण को छोड़कर सभी ने उनसे दूरी बना ली. श्रीसंत के लिए थोड़ी राहत की बात यह रही कि 37 साल के इस गेंदबाज के आजीवन प्रतिबंध को सुप्रीम कोर्ट ने घटाकर सात साल का कर कर दिया था क्योंकि उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला था.

एक पत्रिका को दिए साक्षात्कार में श्रीसंत ने कहा कि सार्वजनिक समारो में भारतीय टीम के बहुत से खिलाड़ियों ने उनकी अनदेखी की. जब मैं बहुत ही मुश्किल दौर से गुजर रहा था, तब केवल वीरेंद्र सहवाग और वीवीएस लक्ष्मण ही उनके संपर्क में रहे. इस सीमर ने कहा कि वह इन खिलाड़ियों के बर्ताव के पीछे के कारणों को जानते थे. इसलिए उन्होंने उनसे संपर्क साधने के ज्यादा प्रयास नहीं किए, लेकिन पिछले कुछ सालों में हालात में काफी सुधार हुआ है. 

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

श्रीसंत ने कहा कि हवाई अड्डे पर उनकी हरभजन सिंह से भी मुलाकात हुई. और मैंने भज्जी पा से कहा कि जब वह क्रिकेट में वापसी करेंगे, तो उनकी कंपनी के बल्ले का इस्तेमाल करेंगे. श्रीसंत ने कहा कि अब मैं बहुत से खिलाड़ियों से बात करता हूं. मैंने हाल ही में ट्विटर पर सचिन पाजी से बात कही. वीरू पाजी और मैं एक-दूसरे को मैसेज भेजते रहते हैं. 


VIDEO:  कुछ दिन पहले ही विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

श्रीसंत ने कहा कि हाल ही मैंने गौतम से मुलाकत की, लेकिन सार्वजनिक मंच पर वीरू भाई और लक्ष्मण भाई को ज्यादातर खिलाड़ी मेरी अनदेखी करते हैं, जबकि कुछ खिलाड़ी संपर्क में रहते हैं. मैं उनकी आशंकाओं को समझता हूं क्योंकि मेरे खिलाफ अदालत की कार्यवाही चल रही है.