दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 41 से 45 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच बोलैंड बैंक पार्क, पार्ल में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 41 से 45 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

44.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई विकेट मेडेन ओवर की समाप्ति!! यॉर्कर लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|

44.5 ओवर (0 रन) कवर की तरफ गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला| रन नहीं आ पाया|


44.4 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| रन नहीं हुआ|

44.3 ओवर (0 रन) इस बार विकेट लाइन की गेंद को लेग साइड पर खेला, गैप नहीं मिला|

44.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! हैट्रिक लेने से एक बार फिर से चूक गए अर्शदीप| दूर से ही गेंद पर शॉट खेलने गए और बीट हो गए|

आखिरी बल्लेबाज़ नंद्रे बर्गर हैं, हैट्रिक पर होंगे अब अर्शदीप सिंह...

44.1 ओवर (0 रन) आउट!! एलबीडबल्यू!! अफ़्रीकी टीम का रिव्यु हुआ असफ़ल!! अर्शदीप सिंह के हाथ लगी चौथी विकेट!! लिजाड विलियम्स 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे| फुलटॉस डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ लेग साइड की ओर खेलने गए| गेंद की गति और लाइन से चकमा खा गए| इसी बीच बॉल सीधा पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने आउट करार दिया| बल्लेबाज़ ने लिया रिव्यु| जिसके बाद थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक किया और बताया कि गेंद सीधा लेग स्टंप को जाकर लग रही थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 216/9 दक्षिण अफ्रीका|

43.6 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर शॉट खेला| टप्पा खाकर गेंद फील्डर के पास गई| रन नहीं आ सका|

43.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

43.4 ओवर (1 रन) कैच ड्रॉप!! एक मुश्किल मौका था कीपर राहुल के पास जो छिटक गया| आउट साइड एज लेकर कीपर राहुल के बाएँ ओर तेज़ी के साथ जा रही थी गेंद| उन्होंने गेंद की तरफ फुल लेंथ डाईव लगाते हुए दस्तानों में उसे लपकना चाहा लेकिन हथेली में आकर निकल गई गेंद और दूर गई जिसकी वजह से एक रन का मौका बन गया| बड़ा शॉट खेलने गए थे जहाँ आउट स्विंग की वजह से आउट साइड एज लग गया|

43.3 ओवर (1 रन) सिंगल!! इस बार पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|

43.2 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

43.1 ओवर (3 रन) तीन रन!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने एक्स्ट्रा कवर की ओर हवा में शॉट लगाया| गैप में गई गेंद जहाँ से बल्लेबाजों ने भागकर 3 रन लिया|

42.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट रिंकू सिंह बोल्ड अर्शदीप सिंह| आठवें विकेट का पतन| भारत अब जीत से दो विकेट दूर| केशव महाराज 14 रन बनाकर वापिस लौटे| मिड विकेट बाउंड्री पर रिंकू सिंह का एक आसान सा कैच देखने को मिला है| अर्शदीप सिंह के नाम तीसरी सफलता दर्ज हुई| छोटी पटकी हुई गेंद को मिड विकेट की तरफ पुल किया| ठीक तरह से बल्ले पर नहीं लगी और फील्डर की गोद में चली गई गेंद| 210/8 दक्षिण अफ्रीका|

42.5 ओवर (1 रन) बाहरी किनारा!! हवा में थी गेंद लेकिन थर्ड मैन फील्डर के काफी आगे गिर गई| एक ही रन का मौका बन पाया| दूर से ही बड़े शॉट के लिए गए थे जसकी वजह से मोटा किनारा लग गया था|

42.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!! दबाव पूरी तरह से बल्लेबाजों के ऊपर बढ़ता हुआ| इस बार आगे आकर शॉट लगाना चाहते थे लेकिन खुद को यॉर्क कर बैठे| कोई रन नहीं हुआ|

42.3 ओवर (0 रन) मिड ऑन की दिशा में गेंद को खेला| टप्पा खाने के बाद फील्डर की तरफ गई| रन का कोई मौका नहीं बन पाया|

42.2 ओवर (0 रन) शार्प बाउंसर!! बल्लेबाज़ डक करते हुए नज़र आये| बाक़ी का काम कीपर ने किया| कोई रन नहीं हो सका|

42.1 ओवर (1 रन) सिंगल, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को ऑफ़ साइड पर पंच किया और एक रन हासिल किया|

41.6 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर जाकर गेंद की लाइन में बल्ले को प्रस्तुत किया और ब्लॉक कर दिया| रन का मौका नहीं बन पायेगा| 48 गेंदों पर 89 रनों की दरकार है|

41.5 ओवर (4 रन) एक और चौका इस ओवर से आता हुआ! शॉर्ट मिड विकेट फील्डर के ऊपर से गेंद को लॉफ्ट करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री हासिल की है|

41.4 ओवर (0 रन) एक डॉट गेंद यहाँ पर आती हुई| इस बार हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

41.3 ओवर (4 रन) चौका! मिस फील्ड हुई मिड ऑफ़ पर फील्डर द्वारा| हाफ स्टॉप हुआ| शॉट इतना तेज़ था जिसकी वजह से चार रनों के लिए निकल गई गेंद| शानदार ऑफ ड्राइव इस गेंद पर खेला गया था|

41.2 ओवर (0 रन) बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

41.1 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

40.6 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना सही समझा|

40.5 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! बाल-बाल बचे बल्लेबाज़| सही समय पर केशव ने रिव्यु लिया था जो उनके हक में गया| इम्पैक्ट आउट साइड ऑफ़ ने बचा लिया यहाँ पर| आगे की गेंद को पीछे खेलने गए थे| बल्ले से पहले पैड्स को लगी थी जिसके बाद एलबीडबल्यू की अपील हुई थी| अम्पायर ने उसे आउट करार दिया| बल्लेबाज़ द्वारा रिव्यु लेने के बाद पता चला कि इम्पैक्ट आउट साइड ऑफ़ था जो बॉल ट्रैकर में देखने पर पता चला| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फैसला|

40.4 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

40.3 ओवर (0 रन) इन साइड एज लेकर पैड्स को लगी गेंद| बाल-बाल बचे बल्लेबाज़| आगे की गेंद को पीछे खेल गए थे| किस्मत का साथ मिल गया|

40.2 ओवर (1 रन) इस बार ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़ गया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

40.1 ओवर (1 रन) सिंगल! ऑफ़ साइड पर पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

मैच रिपोर्ट