South Africa vs India, 2nd Test Day 1: पहले दिन के खेल के बाद साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में अबतक 1 विकेट पर 35 रन बनाए हैं. कीगन पीटरसन 35 गेंदों में 14 और डीन एल्गर 57 गेंदों में 11 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत की ओर से मोहम्मद शमी को सफलता मिली. इससे पहले भारत की पहली पारी 202 रन पर सिमट गई थी. भारत की ओर से केएल राहुल ने 50 और अश्विन ने 46 रन बनाए. साउथ अफ्रीका की ओर से रबाडा को 3 और मार्को जेन्सेन को 4 विकेट मिले थे. इससे पहले भारत की ओर से केएल राहुल के अलावा अश्विन ने 50 गेंद पर 46 रन की अहम पारी खेलकर भारत के स्कोर को 200 तक ले जाने में अहम भूमिका निभाई. वहीं, जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में अलग अंदाज दिखाया और 11 गेंद पर 14 रन बनाकर नाबाद रहे. बुमराह ने अपनी पारी में 2 चौके और एक छक्के लगाए. साउथ अफ्रीका की ओर से मार्को जेनसेन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. इसके अलावा रबाडा और ओलिवियर को 3-3 विकेट मिला. स्कोरकार्ड
केएल राहुल ने दिखाई खेल भावना, जीत लिया दिल, देखें Video
इससे पहले साउथ अफ्रीका और भारत के बीच सीरीज के दूसरे टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. विराट कोहली चोट के कारण दूसरा टेस्ट नहीं खेल रहे हैं. कोहली की पीठ में ऐंठन हैं जिसके कारण वो यह टेस्ट मैच नहीं खेल रहे. उनकी जगह केएल राहुल कप्तानी कर रहे हैं.कोहली की जगह हनुमा विहारी को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है.
दूसरा टेस्ट मैच जोहान्सबर्ग के वांडरर्स (The Wanderers Stadium, Johannesburg) में खेला जा रहा है.. इस मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड शानदार रहा है. वांडरर्स में भारत ने 5 टेस्ट खेले हैं जिसमें 2 में जीत और 3 टेस्ट ड्रा रहे हैं. यहां पर 2018 में खेले गए टेस्ट को भारतीय टीम ने कोहली की ही कप्तानी में जीत हासिल की थी. भारतीय टीम को सेंचुरियन टेस्ट में शानदार जीत मिली थी. ऐसे में भारत अब 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हैं. भारतीय टीम अगर यह टेस्ट मैच भी जीत जाती है तो ऐसा पहली बार होगा जब साउथ अफ्रीका में कोई टेस्ट सीरीज जीतेगी. दूसरे टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन में हनुमा विहारी को मौका मिला है.
इस कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हुए विराट कोहली, जानिए वजह
South Africa vs India, 2nd Test - Live Cricket Score at The Wanderers Stadium, Johannesburg
दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, कीगन पीटरसन, रस्सी वैन डेर डूसन, टेम्बा बावुमा, काइल वेरेने (विकेटकीपर), मार्को जेनसेन, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, डुआने ओलिवियर, लुंगी एनगिडी
भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (डब्ल्यू), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
'विराट विवाद': चेतन शर्मा के बयान के बाद और पकड़ सकता है तूल, जानिए क्या है पूरा सच.
पहले दिन के खेल के बाद साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में अबतक 1 विकेट पर 35 रन बनाए हैं. कीगन पीटरसन 35 गेंदों में 14 और डीन एल्गर 57 गेंदों में 11 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत की ओर से मोहम्मद शमी को सफलता मिली. इससे पहले भारत की पहली पारी 202 रन पर सिमट गई थी. भारत की ओर से केएल राहुल ने 50 और अश्विन ने 46 रन बनाए. साउथ अफ्रीका की ओर से रबाडा को 3 और मार्को जेन्सेन को 4 विकेट मिले.
साउथ अफ्रीका का स्कोर 18 ओवर में 1 विकेट पर 35 रन है. कीगन पीटरसन 35 गेंदों में 14 और डीन एल्गर 57 गेंदों में 11 रन बनाकर अभी क्रीज पर डटे हुए हैं.
मोहम्मद शमी ने मार्क्रम को LBW आउट कर साउथ अफ्रीका को पहला झटका दिया है. मार्क्रम केवल 7 रन ही बना सके. अफ्रीकी टीम का पहला विकेट 14 रन पर गिरा.
साउथ अफ्रीका ने अपनी पारी शुरू कर दी है. डीन एल्गर और मार्कराम क्रीज पर बतौर ओपनर उतरे हैं. भारत की ओर से ओवर की शुरूआत बुमराह ने की है.
भारत की पहली पारी 202 रन पर सिमट गई है. भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन केएल राहुल ने बनाए. राहुल ने 50 रकन की पारी खेली. इसके अलावा अश्विन ने 50 गेंद पर 46 रन की अहम पारी खेलकर भारत के स्कोर को 200 तक ले जाने में अहम भूमिका निभाई. वहीं, जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में अलग अंदाज दिखाया और 11 गेंद पर 14 रन बनाकर नाबाद रहे. बुमराह ने अपनी पारी में 2 चौके और एक छक्के लगाए. साउथ अफ्रीका की ओर से मार्को जेनसेन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. इसके अलावा रबाड़ा और ओलिवियर को 3-3 विकेट मिला.
सिराज को रबाडा ने आउट कर भारत की पारी को 202 पर सिमेट दिया. सिराज 1 रन बनाकर आउट हुए. बुमराह 14 रन बनाकर नाबाद रहे.
भारत के 200 रन 62 ओवर में पूरे हो गए हैं. बुमराह ने रबाडा के एक ओवर में 14 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और एक छक्का लगाया.
62वें ओवर की तीसरी गेंद जो रबाडा ने फेंकी उसपर बुमराह ने छक्का लगाकर गेंदबाज को चोंका दिया. बुमराह के छक्के साथ भारत का स्कोर 9 विकेट पर 197 रन.
46 रन की अहम पारी खेलने के बाद अश्विन 9वें विकेट के रूप में आउट हुए. अश्विन ने 50 गेंद पर 46 रन बनाए जिसमें 6 चौके लगाए. भारत का स्कोर 187/9, अब आखिरी जोड़ी क्रीज पर.
रबाडा ने शमी को आउट कर भारत को 8वां झटका दिया है. शमी 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं. भारत ने अबतक 8 विकेट पर 185 रन बना लिए हैं. अश्विन और बुमराह क्रीज पर हैं.
शार्दुल ठाकुर एक बार फिर कोई खास कमाल नहीं कर पाए, ठाकुर को ओलिवियर ने स्लिप में कैच आउट कराकर पवेलियन की राह दिखाई है. ठाकुर अपना खाता भी नहीं खोल पाए हैं. अब शमी क्रीज पर आए हैं.
मार्को जेनसेन ने अपनी बेहतरीन गेंद पर पंत को आउट किया, पंत 17 रन बवनाकर आउट हुए. ऋषभ पंत के रूप में भारत को छठा झटका लगा है. अब शार्दुल और अश्विन क्रीज पर हैं.
आखिरी सेशन का खेल शुरू हो गया है. अश्विन और पंत क्रीज पर मौजूद हैं. भारत ने अबतक 146 रन बना लिए हैं.
टी ब्रेक के समय भारत के 5 विकेट पर 146 रन हैं. अश्विन 24 और पंत 13 रन बनाकर नाबाद हैं.लंच के बाद भारत के 2 विकेट गिरे, पहले हनुमा विहारी और फिर केएल राहुल आउट हुए. वर्तमान में पंत और अश्विन के बीच छठे विकेट के लिए 30 रनों की साझेदारी हो गई है.
केएल राहुल को आउट होने के बाद अब अश्विन क्रीज पर हैं. उनका साथ देने के लिए ऋषभ पंत मौजूद हैं. भारत को पांचवां झटका 116 रन पर लगा है.
केएल राहुल का अहम विकेट गिर गया है. मार्को जेनसेन ने राहुल को आउट कर भारत को पांचवां झटका दिया है. राहुल 50 रन बनाने के बाद पवेलियन लौटे.
केएल राहुल ने कप्तानी पारी खेलते हुए अर्धशतक जमा दिया है. राहुल ने 127 गेंद पर पचासा ठोका है. राहुल के साथ क्रीज पर पंत मौजूद हैं. भारत का स्कोर 45 ओवर में 4 विकेट पर 116 रन.
भारत के 100 रन पूरे हो गए हैं. केएल राहुल और पंत इस समय क्रीज पर हैं. दोनों पारी को संभालने की कोशिश में हैं. राहुल अपने अर्धशतक के करीब हैं.
भारत को हनुमा विहारी के रूप में चौथा झटका लगा है. विहारी को रबाडा ने कैच कराकर पवेलियन भेजा, विहारी ने 15 रन बनाए. 91 रन के स्कोर पर भारत को चौथा झटका लगा है. अब क्रीज पर कप्तान केएल राहुल और पंत मौजूद हैं.
34 ओवर में भारत ने 3 विकेट पर 71 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 25 और विहारी 15 रन बनाकर नाबाद हैं.
भारत के 3 विकेट पर 60 रन हैं. इस समय राहुल 19 और विहारी 9 रन बनाकर खेल रहे हैं.
पहले सेशन का खेल खत्म हो गया है. पहला घंटा भारत के पक्ष में जरूर गया था लेकिन फिर साउथ अफ्रीका टीम ने वापसी की और लंच तक भारत के 3 विकेट गिरा दिए हैं. इस समय भारत का स्कोर 3 विकेट पर 53 रन है, केएल राहुल 74 गेंद पर 19 रन बनाकतर नाबाद हैं तो वहीं हनुमा विहारी 4 रन पर नाबाद हैं. ओलिवियर को 2 विकेट और मार्को जेनसेन को 1 विकेट मिला है.
डुआने ओलिवियर ने गजब की गेंदबाजी की, भारत की पारी के 24वें ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर ओलिवियर ने पहले पुजारा को आउट किया फिर अगली गेंद पर रहाणे को आउट कर भारत को लगातार 2 गेंद पर 2 झटके दिए. ओलिवियर ने अपने टेस्ट करियर में 50 विकेट भी पूरे कर लिए हैं. अब क्रीज पर केएल राहुल और हनुमा विहारी मौजूद हैं.
पुजारा के आउट होने के बाद रहाणे भी अगली ही गेंद पर आउट हो गए. रहामे के रूप में भारत को तीसरा झटका 49 रन के स्कोर पर ही लगा है. रहाणे अपना खाता भी नहीं खोल पाए. ओलिवियर ने ही उन्हें पवेलियन की राह दिखाई. हनुमा विहारी क्रीज पर आए हैं.
भारत का स्कोर 18 ओवर में 1 विकेट पर 38 रन है. केएल राहुल 57 गेंदों में 10 रन और पुजारा और चेतेश्वर पुजारा 15 गेंदों में 1 रन बनाकर नाबाद हैं.
मयंक अग्रवाल 26 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें मार्को जेनसेन ने आउट कर पवेलियन भेजा है. भारत को पहला झटका 36 रन के स्कोर पर लगा है. अब चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर आए हैं. केएल राहुल अभी भी डटे हुए हैं.
केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने मिलकर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 32 रन की साझेदारी 10 ओवर में कर ली है. मयंक ने 22 और राहुल 9 रन बनाकर नाबाद है.
भारत की शुरूआत अच्छी रही है. भारत ने 5 ओवर में 15 रन बना लिए हैं. मयंक और केएल राहुल संभल कर बल्लेबाजी कर रहे हैं. खासकर अग्रवाल जबरदस्त फॉर्म में दिख रहे हैं.
भारत की पारी शुरू हो गई है. केएल राहुल और मयंक अग्रवाल बतौर ओपनर क्रीज पर उतर चुके हैं.
दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, कीगन पीटरसन, रस्सी वैन डेर डूसन, टेम्बा बावुमा, काइल वेरेने (विकेटकीपर), मार्को जेनसेन, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, डुआने ओलिवियर, लुंगी एनगिडी
दूसरे टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. बता दें कि आजके मैच में कोहली नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह केएल राहुल कप्तानी कर रहे हैं.
पहला टेस्ट मैच जीतकर भारत की टीम सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल करने में सफल रही है. अब भारतीय टीम के पास मौका है कि वह दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज जीतने का ऐतिहासिक कमाल कर सके. भारत अब साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है. ऐसे में इस बार टीम के पास मौका है कि वह यह ऐतिहासिक कमाल को अंजाम दे पए. वांडरर्स के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा, जहां भारतीय टीम का टेस्ट रिकॉर्ड शानदार रहा है. इस मैदान पर भारत को 2 टेस्ट में जीत मिली है और 3 टेस्ट ड्रा रहे थे. कोहली की कप्तानी में 2018 में भारत ने यहा टेस्ट जीता था. पिछले टेस्ट मैच में भारतीय खिलाड़ियों का परफॉर्मेंस शानदार था, ऐसे में यदि उसी परफॉर्मेंस को दोहराने में सफल रही तो यकीनन एक नया इतिहास भारतीय टीम रच देगी.