पूर्व बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली (sourav ganguly) ने भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (rishba) को अहम सलाह देते हुए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की कवायद शुरु करने से पहले अपनी चोटों से पूरी तरह ठीक होने के लिए पूरा समय लेना चाहिए. पिछले साल दिसंबर में पंत एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गये थे। इस समय वह अपनी चोटों के उपचार के बाद उबरने की प्रक्रिया में हैं.
SPECIAL STORIES:
गुजरात टाइंटस के युवा ऑलराउंडर ने बताया कि क्यों मैदान पर नेतृत्व में समान दिखते हैं धोनी और हार्दिक
पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली ने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी निश्चित रूप से आगामी इंडियन प्रीमियर लीग सत्र में अपने विकेटकीपर बल्लेबाज की कमी महसूस करेगी. पिछले कुछ सत्र से पंत दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रहे हैं. गांगुली इस टीम से क्रिकेट निदेशक के तौर पर जुड़े हैं.
गांगुली ने आईपीएल फ्रेंचाइजी द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘मुझे पूरा भरोसा है कि राष्ट्रीय टीम को भी उनकी कमी खल रही है. वह युवा हैं और उसके करियर में काफी समय बचा है. वह विशेष खिलाड़ी है और उसे पूरी तरह ठीक होने के लिए अपना पूरा समय लेना चाहिए. हम उन्हें शुभकामनायें देते हैं और मैं उससे मिलूंगा भी.' गांगुली आईपीएल 2023 चरण से पहले अरुण जेटली स्टेडियम में टीम के सत्र पूर्व शिविर के दौरान सभी खिलाड़ियों की फिटनेस पर नजर लगाये हैं.
डेविड वॉर्नर (इस सत्र में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान) के बारे में पूछने पर गांगुली ने कहा, ‘डेविड वॉर्नर टीम की अगुआई के लिए उत्सुक हैं, वह शानदार खिलाड़ी हैं. उन्होंने काफी रन बनाये हैं और वह काफी अनुभवी भी हैं.'
ये भी पढ़ें-
*PAK vs AFG: अफगानिस्तान ने पहले टी20 में रचा इतिहास तो पाकिस्तान के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड
*'साल 2018 में जब धोनी ने टीम को' IPL से पहले Gavaskar ने Dhoni को लेकर कह दी ये बात
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi