Sl vs Pak: बहुत ही कड़े मुकाबले में बाबर ने मेगा रिकॉर्ड में कोहली को दी मात

Pak vs Sl: बाबर आजम (Babar Azam mega record) ने रविवार को खेल के तीनों फोरमेटो में अपने दस हजार रन पूरे कर लिए. और वह सबसे तेज गति से इसे अंजाम देने वाले वाले एशिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
बाबर आजम का बल्ला आग उगल रहा है और गॉल में भी यह जारी रहा
नई दिल्ली:

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) वास्तव में मॉर्डन क्रिकेट की रन मशीन हो चले हैं. चाहे खेल का कोई सा भी फोरमैट हो, शायद ही हालिया समय में कोई ऐसा मैच गुजरा हो, जिसमें बाबर आजम के बल्ले से नियमित अंतराल पर शतक न निकला हो. श्रीलंका के खिलाफ जॉरी गॉल में पहले टेस्ट के दूसरे दिन बार ने मेजबानों के खिलाफ अपने बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के बीच 119 रन की पारी खेली. और पाकिस्तान कप्तान आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुए. पारी के दौरान बाबर (Babar Azam makes his 7th Test hunders) ने टेस्ट करियर का सातवां शतक तो जड़ा ही, साथ ही उन्होंने मेगा रिकॉर्ड बनाने के साथ ही विराट कोहली को भी कड़े मुकाबले में मात दे दी. और इसी के साथ ही बाबर आजम (Babar Azam's mege record) ने एक ऐसी लक्ष्मणरेखा सी खींच दी है, जिसे किसी भी बल्लेबाज के लिए आने वाले समय में पार करना बहुत ही ज्यादा मुश्किल होगा. 

बाबर आजम ने रविवार को खेल के तीनों फोरमेटो में अपने दस हजार रन पूरे कर लिए. और वह सबसे तेज गति से इसे अंजाम देने वाले वाले एशिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.  और यह ऐसा कारनामा रहा, जो उन्हें कोहली से आगे करा गया. बात यह है कि यही कारनामा करने के लिए विराट ने अपने करियर में 232 पारियां खर्च कीं, तो बाहर ने कोहली के मुकाबले सिर्फ चार पारियां पहले ही यह उपलब्धि हासिल कर ली. और निश्चित ही यह वह बात है, जिसे बाबर के बाद किसी बल्लेबाज के लिए हासिल करना एवरेस्ट चढ़ने जैसा होगा.

Advertisement
Advertisement

इसके अलवावा बाबर ने पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज मियांदाद  के रिकॉर्ड को भी तोड़ डाला. मियांदाद ने  दस हजार रन बनाने के लिए 248 पारियां ली थीं. बाबर से पहले मियांदाद ही सबसे तेज दस हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. इस उपलब्धि के साथ ही बाबर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दस हजार रन बनाने वाले पाकिस्तान के 11वें बल्लेबाज बन गए. 

Advertisement

* फिर से हसन अली ने अपनी ही टीम को दिया गच्चा, टपका दिया 'लॉलीपॉप कैच', सोशल मीडिया पर Memes की बरसात- Video  

Advertisement

स्पिनर यासिर शाह का रिकॉर्डतोड़ कारनामा, टेस्ट करियर में हासिल किया सबसे बड़ा मुकाम

T-20 में मुरली विजय की सुनामी, 19 गेंद पर चौके-छक्के की बरसात कर ठोक दिए '100 रन', गेंदबाजों का हुआ बुरा हाल 

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Lawrence Bishnoi Gang का सबसे बड़ा राज बेनकाब, पकड़ा गया Lady Don का सबसे बड़ा गुर्गा! | NDTV India