Sl vs Pak 1st Test: विकेटों के पतझड़ के बीच बाबर आजम के शतक को सोशल मीडिया और पंडितों ने किया सलाम

Sl vs Pak 1st Test: श्रीलंका के पहली पारी में 222 रनों के जवाब में पाकिस्तान की पहली पारी में 218 रनों पर खत्म हुई, जिसमें बाबर आजम (Babar Azam's mega record) का योगदान 119 रनों का रहा. जाहिर है इस पारी के स्तर का पता सहज ही लगाया जा सकता है. और समझने वाले पारी की जमकर सराहना कर रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Sl vs Pak 1st Test: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की पारी चर्चा का विषय बनी हुई है
नई दिल्ली:

श्रीलंका के खिलाफ गॉल में जारी पहले टेस्ट (Sri Lanka vs Pakistan) के पहले टेस्ट के दूसरे दिन कप्तान बाबर आजम (Babar Azam's mega) ने बेहतरीन शतक (119 रन, 244 गेंद, 11 चौके, 2 छक्के) जड़ा. करियर का शानदार सातवां शतक बाबर ने तब जड़ा, जब एक छोर पर पाकिस्तान के विकेट लगातार अंतराल पर गिर रहे थे. आप यह देखिए कि अगर बाबर के 119 रनों के बाद पाकिस्तान पारी का दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर सिर्फ 19 का रहा. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बाबर आजम (Babar Azam's 7th Test hundered) ने किस स्तर की पारी खेली. और उनके इस शतक के बाद सोशल मीडिया पर फैंस और क्रिकेट पंडित बाबर के मुरीद हो गए. 

यह भी पढ़ें: Sl vs Pak: बहुत ही कड़े मुकाबले में बाबर ने मेगा रिकॉर्ड में कोहली को दी मात

श्रीलंका के पहली पारी में 222 रनों के जवाब में पाकिस्तान की पहली पारी में 218 रनों पर खत्म हुई, जिसमें बाबर आजम का योगदान 119 रनों का रहा. जाहिर है इस पारी के स्तर का पता सहज ही लगाया जा सकता है. और समझने वाले पारी की जमकर सराहना कर रहे हैं. 

Advertisement

पारी के ब्रेक-अप से इसका अंदाजा लगाना खासा मुश्किल है

Advertisement

आप अंदाजा लगा सकते हैं कि पाकिस्तान एक समय 7 विकेट 85 पर गंवा दिए थे

Advertisement

अगर मैच का परिणाम पाकिस्तान के पक्ष में आता है, तो बाबर की पारी का स्तर और भी ऊंचा हो जाएगा

Advertisement

इसपारी ने लंकाई खिलाड़ियों का भी दिल जीत लिया

किसी को कोई शक नहीं है

* फिर से हसन अली ने अपनी ही टीम को दिया गच्चा, टपका दिया 'लॉलीपॉप कैच', सोशल मीडिया पर Memes की बरसात- Video  

स्पिनर यासिर शाह का रिकॉर्डतोड़ कारनामा, टेस्ट करियर में हासिल किया सबसे बड़ा मुकाम

T-20 में मुरली विजय की सुनामी, 19 गेंद पर चौके-छक्के की बरसात कर ठोक दिए '100 रन', गेंदबाजों का हुआ बुरा हाल 

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Ayushman Yojana Scam: Madhya Pradesh के सरकारी अस्पतालों में फैला है दलालों का जाल! | NDTV India