GT Retention List: मोहम्मद शमी और डेविड मिलर की गुजरात टाइटंस से हुई छुट्टी! इन 3 खिलाड़ियों को रिटेन कर रही है फ्रेंचाइजी

Gujarat Titans Retention List For IPL 2025: गुजरात टाइटंस के बेड़े से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. रिपोर्ट के मुताबिक फ्रेंचाइजी ने कप्तान शुभमन गिल के अलावा राशिद खान और साई सुदर्शन को रिटेन करने का प्लान बनाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गुजरात टाइटंस की टीम

Gujarat Titans Retention List For IPL 2025: इंतजार का पल समाप्त होने के बेहद करीब है. आईपीएल के आगामी सीजन के लिए सभी टीमें अपने किन धुरंधरों को रिटेन करने वाली हैं. उसका फैसला आज (31 अक्टूबर 2024) शाम तक हो जाएगा. रिटेंशन सूची के सामने आने से पहले गुजरात के बेड़े से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. ESPNcricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक फ्रेंचाइजी ने कप्तान शुभमन गिल के अलावा राशिद खान और साई सुदर्शन को रिटेन करने का प्लान बनाया है, जबकि टीम इंडिया के वरिष्ठ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के साथ-साथ गुजरात ने डेविड मिलर से दुरी बनाने का फैसला किया है. 

गुजरात की टीम से जो दो अनकैप्ड खिलाड़ी टीम में अपनी जगह बचाते हुए नजर आ रहे हैं, वो ऑलराउंडर खिलाड़ी राहुल तेवतिया के साथ-साथ निचले क्रम के विस्फोटक बैटर शाहरुख खान हैं. इन दोनों खिलाड़ियों का फ्रेंचाइजी के लिए शिरकत करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन रहा है. यही वजह है कि जीटी की टीम उन्हें ऑक्शन में नहीं उतरना चाहेगी.

Advertisement

गुजरात टाइटंस की संभावित रिटेंशन लिस्ट 

रिटेंशन नंबर 1 –  शुभमन गिल
रिटेंशन नंबर 2  – राशिद खान
रिटेंशन नंबर 3  - साई सुदर्शन
रिटेंशन नंबर 4 (अनकैप्ड)  – राहुल तेवतिया
रिटेंशन नंबर 5 (अनकैप्ड)  – शाहरुख खान
अवधारण संख्या 6  – आरटीएम

Advertisement

गुजरात टाइटंस की वर्तमान टीम कुछ इस प्रकार है 

शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, ऋद्धिमान साहा, केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, साई किशोर, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा , अजमतुल्लाह उमरजई, उमेश यादव, शाहरुख खान, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, मानव सुथार, स्पेंसर जॉनसन, मोहम्मद शमी और रॉबिन मिंज.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Harshit Rana: इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू से पहले करोड़ों की संपत्ति बना चुके हैं हर्षित राणा, जाने कहां-कहां से होती है कमाई

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Puneet Khurana Case में CCTV और Audio Recording ने खोली पत्नी Manika Pahwa की पोल? खुद देखें
Topics mentioned in this article