KKR IPL 2024: पिछले आईपीएल (IPL) सीजन में केकेआर (KKR) की कप्तानी नितीश राणा (Nitish Rana) ने की थी. दरअसल, श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) चोटिल होने के कारण आईपीएल नहीं खेल पाए थे. अब नए सीजन में केकेआर के कप्तान के तौर पर श्रेयस अय्यर की वापसी हो रही है. यानी अय्यर इस बार आईपीएल में केकेआर (KKR) की कप्तानी करने वाले हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी साझा की है. वहीं, Nitish Rana को केकेआर का नया उपकप्तान बनाया गया है.
केकेआर CEO वेंकी मैसूर ने अय्यर के कप्तान के तौर पर वापसी को लेकर कहा कि. "पिछले सीजन में अय्यर चोटिल होने के कारण नहीं खेल पाए थे तो काफी दुर्भाग्यपूर्ण रहा था. अय्यर ने अपनी फिटनेस हासिल करने में कड़ी मेहनत की है. केकेआर अय्यर को कप्तान के तौर पर फिर से वापस पाकर काफी खुश है. हम राणा के भी शुक्रगुजार हैं कि अय्यर की हैरमौजूदगी में उन्होंने टीम की कप्तानी की थी और टीम के मनौबल को बढ़ाए रखा था. राणा टीम के उपकप्तान रहेंगे."
यह भी पढ़ें: 'WATCH: रिंकू सिंह के प्रचंड "शीशा थोड़' छक्के से फैंस हुए हैरान, मीडिया बॉक्स में पैदा हुई सिरहन
वहीं,दूसरी ओर आईपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियों का आक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होना है. इस बार के ऑक्शन से पहले केकेआर ने कई खिलाड़ियों को रिटेन किया है. ऑक्शन में केकेआर 32.70 करोड़ पर्स में लेकर जाएगी. टीम में 12 जगह खाली है. उम्मीद है कि इस बार के ऑक्शन में केकेआर ऐसे खिलाड़ियों को खरीदने की कोशिश करेगी जो आईपीएल में टीम के ज्यादा से ज्यादा काम आ सके.
KKR की रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट
नीतीश राणा, रिंकू सिंह, रहमनुल्लाह गुरबाज, श्रेयस अय्यर, आंद्रे रसेल, वेंकेटश अय्यर, डेविड विज, अनुकूल रॉय, सुनील नरेन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती