राजस्थान के डूंगरपुर में बैठक के दौरान भाजपा सांसद मन्नालाल रावत और BAP सांसद राजकुमार रोत के बीच विवाद हुुआ. विवाद आदिवासी मुद्दों को लेकर हुआ, जहां भाजपा सांसद ने बैठक एजेंडा का हवाला देते हुए रोकथाम की कोशिश की. BAP सांसद ने आदिवासी मुद्दे उठाने का अधिकार जताया, जबकि भाजपा सांसद ने उन्हें अनर्गल और धमकी देने वाला बताया.