करोड़ों भारतीय फैंस बहुत ही अच्छी तरह से जानते हैं कि भारतीय लेफ्टी शिखर धवन (shikhar dhawan) का स्वभाव कैसा है. धवन मैदान और मैदान के बाहर जैसा जीवन जीते हैं, और जैसी बातें करते हैं, वे किसी योगी जैसे दिखायी पड़ते हैं. और कुछ ऐसा ही उनके एक हालिया इंटरव्यू में भी दिखायी पड़ा. एक निजी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में जिसने भी धवन की बातों को सुना, उससे फैंस की नजरों में उनका कद और ऊंचा हो गया. और खासतर धवन का शुभमन गिल (Shubhman Gill) पर किया गया कमेंट जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल इंटरव्यू के दौरान धवन ने कहा कि अगर वह सेलेक्टर होते, तो वह वर्तमान फॉर्म के आधार पर अपनी जगह शुभमन गिल को ही टीम में चुनते. और धवन का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो फैंस ने उनके इस बयान पर जमकर कमेंट किया. और तमाम प्रशंसकों ने धवन की इस सोच के लिए जमकर प्रशंसा की. धवन का यह वह बयान है, जिसको जमकर सराहा जा रहा है.
SPECIAL STORIES:
गुजरात टाइंटस के युवा ऑलराउंडर ने बताया कि क्यों मैदान पर नेतृत्व में समान दिखते हैं धोनी और हार्दिक
यह देखिए
फैंस धवन को सराह रहे हैं
कुछ ऐसे कमेंट धवन के लिए हो रहे हैं
आप फैंस का प्यार देखिए
ऐसे कमेंटों की कमी नहीं है
ये भी पढ़ें-
*PAK vs AFG: अफगानिस्तान ने पहले टी20 में रचा इतिहास तो पाकिस्तान के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड
*'साल 2018 में जब धोनी ने टीम को' IPL से पहले Gavaskar ने Dhoni को लेकर कह दी ये बात
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi