साल 2007 World Cup Final में धोनी के फैसले को लेकर शोएब का बड़ा खुलासा

भारतीय टीम के अहम गेंदबाजों ने आखिरी ओवर डालने से मना कर दिया था तब धोनी ने आखिरी में जोगिंदर शर्मा को गेंद थमाई थी.

साल 2007 World Cup Final में धोनी के फैसले को लेकर शोएब का बड़ा खुलासा

भारतीय टीम के अहम गेंदबाजों ने आखिरी ओवर डालने से मना कर दिया था

T20 World Cup: साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में धोनी के फैसले को लेकर शोएब मलिक का बड़ा खुलासा. साल 2007 के वर्ल्ड कप का वो आखिरी ओवर हर भारतीय क्रिकेट फैंस के जेहन में जरुर होगा. पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा. इस बीच 'ए स्पोर्टस' से बात करते हुए पाकिस्तान टीम के पूर्व खिलाड़ी शोएब मलिक ने साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल का एक किस्सा साझा किया है. भारत और पाकिस्तान के बीच साल 2007 में  खेले गए फाइनल मुकाबले में जोगिंदर शर्मा के द्वारा किया गया आखिरी ओवर निर्णायक साबित हुआ था.

SPECIAL STORIES:

"11 गेंदों का हादसा" बन गया पाकिस्तान की हार की सबसे बड़ी वजह, मैच का बड़ा टर्निंग प्वाइंट


टी 20 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने क्यों पहनी है काली पट्टी?

कुछ ऐसे शाहीन ने हेल्स को हिला दिया, 8वीं बार किया कारनामा, देखते रह गए हेल्स, video

शो के दौरान मालिक के बगल में बैठे पाकिस्तान के एक और दिग्गज खिलाड़ी वकार यूनिस ने उन सभी गेंदबाजों का नाम लेकर चुटकी लेने का काम किया. वकार यूनिस ने इरफ़ान पठान, आर पी सिंह, श्रीसंत और हरभजन सिंह का नाम बताया. 
साथ ही मलिक ने ये भी कहा कि "मिस्बाह उल हक़ वो मुकाबला आसानी से जीत सकते थे अगर वो अगर वो स्कूप न खेल कर सामने की तरफ शार्ट खेलते. अब देखना होगा मलिक के इस बयान पर भारतीय खिलाड़ियों की क्या प्रतिक्रिया होगी.

यह भी पढ़ें: 

T20 World Cup Final: शोएब अख़्तर का टूटा 'दिल' तो मोहम्मद शमी ने पूर्व पाकिस्तानी पेसर को कुछ ऐसे पढ़ाया पाठ

इन वजहों से T20 WC जीतने से चुका पाकिस्तान, जानिए पांच बड़े कारण

T20 WC फाइनल में सैम करन की खतरनाक गेंद ने उड़ाई रिजवान की गिल्लियां, देखता रह गया पाक बल्लबेाज- Video

VIDEO: क्या शाहीन आफरीदी के साथ हादसे ने पाकिस्तान को हरा दिया, बाकी VIDEO देखने के लिए सब्सक्राइब करें

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com