Shoaib Akhtar vs Waqar Younis: वकार यूनिस और वसीम अकरम ने पाकिस्तान क्रिकेट के लिए अपनी गेंदबाजी से काफी योगदान दिया है. वसीम और वकार ने एक दूसरे के साथ काफी क्रिकेट खेली है और बल्लेबाजों में अपना डर कायम करने में सफल रहे थे. वसीम और वकार की गेंदबाजी को खेलना बल्लेबाजों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं थी. वहीं, इन दो गेंदबाजों के अलावा शोएब अख्तर एक ऐसे गेंदबाज रहे हैं जिनकी तेज गेंदबाजी का सामना करना बल्लेबाजों के लिए टेढ़ी खीर होता था. अब वसीम (Wasim Akram on Shoaib Akhtar vs Waqar Younis) ने अख्तर और वकार यूनिस की तुलना को लेकर बात की है. स्पोर्ट्सक्रीड़ा के साथ बात करते हुए वसीम ने अख्तर और वकार यूनिस में कौन बेहतर था. इसको लेकर अपनी राय दी है.
यह भी पढ़ें: Team India Schedule 2024: टी-20 वर्ल्ड कप के अलावा इन टीमों के खिलाफ भारत खेलेगा सीरीज, ऐसा है पूरे साल का शेड्यूल
पूर्व महान तेज गेंदबाज वसीम ने सीधे तौर पर वकार को अख्तर से बेहतर बताया है. वसीम ने कहा कि , इसमें कोई शक नहीं है कि शोएब अख्तर का सामना करना बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल रहा था. अख्तर के पास के पास ताकत थी और वो काफी तेज गति से गेंद डालता था. लेकिन वकार के पास लाइन और लेंथ थी, इसके अलावा वकार स्विंग भी गेंद को अच्छे कराता था. वकार यूनिस और शोएब अख्तर के बीच तुलना नहीं हो सकती है. मेरे लिए वकार ही बेहतर थे लेकिन अख्तर जब अपने फॉर्म में होते थे तो उनकी गेंदबाजी को देखना काफी दिलचस्प होता था.
वहीं, अकरम से जब पूछा गया कि, आप ऑस्ट्रेलिया या पाकिस्तान का कोच बनना चाहेंगे तो इसपर पूर्व गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया का नाम किया. अकरम ने कहा कि, ऐसा इसलिए नहीं कि मेरी वाइफ ऑस्ट्रेलिया से है. बल्कि ऑस्ट्रेलिया का कोच बनने से आप अपने काम को स्वतंत्र तौर पर कर पाएंगे जिससे टीम को फायदा होगा. इसलिए मैं ऑस्ट्रेलिया का कोच बनना चाहूंगा. बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट में काफी फेरबदल हुआ है. बाबर आजम की जगह शान मसूद को टेस्ट का कप्तान बनाया गया तो वहीं, शाहीन अफरीदी को टी-20 टीम की नया कप्तान बनाया गया है.