Shikhar Dhawan Love Story: फेसबुक पर हुई दोस्ती बदल गई थी प्यार में, घरवालों के खिलाफ जाकर आयशा से की थी शादी

Shikhar Dhawan and Aesha Mukherjee love story: भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन औऱ आयशा मुखर्जी (ayesha mukherjee) दोनों अब अलग हो गए हैं. आयशा ने इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट शेयर कर तलाक की जानकारी सभी के साथ साझा की है

विज्ञापन
Read Time: 17 mins
धवन और आयशा हुए एक दूसरे से अलग

Shikhar Dhawan and Aesha Mukherjee love story: भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) औऱ आयशा मुखर्जी (ayesha mukherjee) दोनों अब अलग हो गए हैं. आयशा ने इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट शेयर कर तलाक की जानकारी सभी के साथ साझा की है. हालांकि शिखर धवन की ओर से कोई भी पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की गई है. बता दें कि धवन और आयशा ने  2012 में एक दूसरे के साथ शादी की थी. आयशा पहले से ही तालाकशुदा थी. दोनों की लव स्टोरी बेहद ही दिलचस्प रही है. आयशा और शिखर धवन फेसबुक के ज़रिए एक दूसरे के करीब आए थे. बता दें कि आयशा को बाक्सिंग करना बेहद ही पसंद है. 

फेसबुक पर देखी तस्वीर और फिदा हो गए धवन
बता दें कि आयशा पैदाइश हिंदुस्तान में हुई थी लेकिन कुछ ही समय के बाद आयशा ऑस्ट्रेलिया चली गई और वहां पर ही अपनी पूरी पढ़ाई पूरी की. आयरशा का तालुक बंगाली परिवार से रहा है. पिता बंगाली और मां ब्रिटिश रहीं हैं. आयशा के माता-पिता भारत में ही मिले थे. लेकिन फिर ऑस्ट्रेलिया में जाकर बस गए. आयरशा और धवन की लव स्टोरी की शुरूआत सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक से हुई थी. दरअसल धवन ने आयशा की तस्वीर सबसे पहले फेसबुक पर ही देखी थी. तस्वीर देखते ही धवन आयशा को पसंद करने लगे थे.

इसके बाद धवन ने उन्हें फेसबुक पर दोस्ती के लिए रिक्वेस्ट भेजा था. फेसबुक पर हुई दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. एक इंटरव्यू में धवन ने कहा था कि आयशा और उनकी मुलाकात कराने में भज्जी यानि हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का किरदार अहम रहा था. हुआ ये था कि आयशा की तस्वीर जो धवन ने फेसबुक पर देखी थी वो भज्जी के फेसबुक पर थी. वहां से धवन ने आयशा के बारे में इंक्वायरी करनी शुरू कर दी थी. 

ये भी पढ़ें
* टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, चौंकाते हुए 2 बड़े खिलाड़ी को नहीं मिली जगह, देखें पूरी टीम
* भारत की जीत पर गांगुली ने कहा- टीम इंडिया दूसरी टीमों से बेस्ट, माइकल वॉन नहीं माने, ऐसे किया रिएक्ट
* ऐतिहासिक जीत के 5 हीरो, जिसके दम पर भारत ने दोहराया इतिहास, 50 साल बाद ओवल में मिली जीत
* Lord" Shardul Thakur की 'लॉलीपॉप' गेंद पर बोल्ड हुए Joe Root, यकीन ही नहीं कर पा रहे- Video - Video

माता-पिता को बनाने में लगा समय
जब धवन ने आयशा से शादी करने का फैसला किया तो धवन के परिवार वालों इसके खिलाफ थे. दरअसल आयशा पहले से ही तलाकशुदा थी और दो बच्चों की मां थी. ऐसे में जब धवन ने परिवार के सामने शादी की बात रखी तो माता-पिता हैरान रह गए और इसके खिलाफ हो गए. लेकिन शिखर आयशा के साथ ही अपनी जिन्दगी शूरू करना चाहते थे. आखिर में धवन के परिवार वाले दोनों की शादी के लिए मान गए. आखिरकार साल 2012 में सिख परंपरा से शादी हुई।, बरात में विराट कोहली सहित कई क्रिकेटर्स शामिल हुए थे.

2014 में जोरावर का हुआ जन्म
शादी के बाद साल 2014 में धवन पहली बार पिता बने. शिखर ने अपने बेटे के नाम जोरावर रखा. सोशल मीडिया पर धवन ने अपने बेटे के साथ कई तस्वीरें शेयर की है. 

Advertisement

इंस्टाग्राम पर तलाक की खबर आई सामने
आयशा ने सोशल मीडिया पर तलाक की खबर शेयर ही. सोशल मीडिया पर शुरू हुआ प्यार आखिरकार सोशल मीडिया पर ही खत्म हुआ. 

Advertisement

VIDEO:  ​अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के CEO ने कहा, तालिबान को पसंद है किक्रेट

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: बिहार में Congress का सेल्फ गोल! | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Bihar Politics
Topics mentioned in this article