Saud Shakeel: पहली पारी में शतक, दूसरी पारी में शर्मनाक रिकॉर्ड, ये क्या कर गए सऊद शकील

Shameful Record Registered in Name of Saud Shakeel: सऊद शकील के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. वह पाकिस्तान की तरफ से टेस्ट क्रिकेट की दोनों पारियों में स्टंपिंग होने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Saud Shakeel

Shameful Record Registered in Name of Saud Shakeel: रावलपिंडी टेस्ट की पहली पारी में शतक जड़ने वाले पाकिस्तान के उप कप्तान सऊद शकील दूसरी पारी में बुरी तरह से फ्लॉप हुए हैं. जी हां, पाकिस्तान की तरफ से 5वें क्रम पर बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे शकील से टीम को काफी उम्मीदे थीं, लेकिन वह उन उम्मीदों पर पूरी तरह से विफल रहे. दूसरी पारी में उन्होंने कुल 4 गेंदों का सामना किया. इस बीच बिना खाता खोले वह शाकिब अल हसन की गेंद पर स्टंपिंग हुए. इसके साथ ही उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है. वह पाकिस्तान की तरफ से एक टेस्ट मुकाबले की दोनों पारियों में स्टंपिंग आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. 

रावलपिंडी टेस्ट की पहली पारी में सऊद शकील को मेहदी हसन मिराज की गेंद पर विकेटकीपर लिटन दास ने स्टंपिंग करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया था. वहीं दूसरी पारी में अब लिटन दास ने शाकिब अल हसन की गेंद पर उन्हें स्टंपिंग करते हुए पवेलियन जाने पर मजबूर कर दिया है. शकील पाकिस्तान की तरफ से दूसरी पारी में 27वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुए. जब वह पवेलियन लौटे तब टीम का स्कोर 27 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 67 रन था.

Advertisement

पहली पारी में जमकर चला शकील का बल्ला 

दूसरी पारी में जरुर शकील कुछ खास करिश्मा नहीं दिखा पाए. मगर पहली पारी में वह उम्दा बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक लगाने में कामयाब हुए थे. 

Advertisement

पाकिस्तान की टीम ने पहली पारी में जब महज 16 रनों पर अपने 3 विकेट गंवा दिए थे. तब शकील ने क्रीज पर कदम रखा था. इस बीच उन्होंने धैर्य का परिचय देते हुए ना केवल पारी को संवारा, बल्कि 261 गेंद में 141 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेलने में कामयाब ही थे. इस बीच उनके बल्ले से 9 खूबसूरत चौके देखने को मिले थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 21 साल के राणा ने बाबर आजम की बत्ती कर दी गूल, 146.4 की गति और चारो खाने चित बॉबी, VIDEO

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bachpan Manao | खुशी और खेल: बच्चों के सीखने के सबसे अच्छे माध्यम, देखिए NDTV के इस खास पेशकश में
Topics mentioned in this article