अमेरिकी सरकारी शटडाउन के कारण हजारों फेडरल कर्मचारियों को सैलरी न मिलने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. आईआरएस के वकील आइजैक स्टीन ने सरकारी काम बंद होने पर सूट पहनकर सड़क किनारे हॉट डॉग बेचना शुरू किया. अमेरिकी सरकार का शटडाउन बजट विवाद के कारण चौथे हफ्ते में पहुंच गया है और सबसे लंबा बना है.