पाकिस्तान के कराची और हैदराबाद के बीच ट्रैफिक फिर से हैदराबाद बाईपास पर बड़े धरने के कारण प्रभावित हो सकता है. जेय सिंध महाज ने सिंधी राष्ट्रवादियों के जबरन गायब किए जाने और दमन के खिलाफ प्रदर्शन का ऐलान किया है. काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट ने दो गिरफ्तारियों का दावा किया है. JSM ने आरोपों को राजनीतिक प्रताड़ना बताया है.