5 नवंबर को 2,150 भारतीय सिख वाघा सीमा के माध्यम से लाहौर पहुंचेंगे और गुरु नानक देव की 556वीं जयंती मनाएंगे. मुख्य समारोह गुरुद्वारा जन्मस्थान ननकाना साहिब में पांच नवंबर को होगा जो लाहौर से करीब 80 किलोमीटर दूर है. भारतीय सिख 4 से 13 नवंबर तक दस दिनों की यात्रा करेंगे और इस दौरान कई पवित्र गुरुद्वारों का दर्शन करेंगे.