हरियाणा के कैथल जिले के मोहना गांव के 18 वर्षीय युवराज की अमेरिका जाने के प्रयास में ग्वाटेमाला में हत्या. युवराज ने बेहतर नौकरी के लिए डंकी रूट से अमेरिका पहुंचने की कोशिश की थी लेकिन ह्यूमन ट्रैफिकर्स ने पकड़ लिया. युवराज के परिवार ने तीन ट्रैवल एजेंट्स को लाखों रुपये दिए, जो उसे सुरक्षित अमेरिका पहुंचाने का वादा कर रहे थे.