Asia Cup में शाकिब अल हसन बनाएंगे करियर का सबसे बड़ा 'World Record', ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बनेंगे

Asia Cup 2022 के लिए बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Cricket Team) का ऐलान हो गया है. बांग्लादेश के दिग्गज शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को कप्तान बनाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
एशिया कप में शाकिब अल हसन रचेंगे इतिहास

Asia Cup 2022 के लिए बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Cricket Team) का ऐलान हो गया है. बांग्लादेश के दिग्गज शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को कप्तान बनाया गया है. यही नहीं टी-20 वर्ल्ड कप में भी शाकिब बांग्लादेश की टीम के कप्तान रहेंगे. बता दें कि 27 अगस्त को एशिया कप का आगाज होने वाला है. बता दें कि 2010 के टी-20 वर्ल्ड कप और निदास ट्रॉफी 2018 में शाकिब वने बांग्लादेश की कप्तानी की थी. अबतक अपने टी-20 इंटरनेशनस में कप्तान के तौर पर शाकिब ने 21 मैच खेले हैं जिसमें 7 मैच में बांग्लादेश को जीत दिलाई है. 

बांग्लादेश के लिए रचेंगे इतिहास
एशिया कप में बांग्लादेश की टीम अपना पहला मैच 30 अगस्त को अफगानिस्तान के साथ खेलेगी. यह मैच टी-20 इंटरेशनल में शाकिब के करियर का 100वां मैच होगा. ऐसा होते ही शाकिब बांग्लादेश के तीसरे ऐसे क्रिकेटर बन जाएंगे जिनके नाम इंटरनेशनल टी20 में 100 या उससे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड होगा. शाकिब से पहले ऐसा कारनामा बांग्लादेश के लिए मोहम्मद महमुदुल्लाह कर चुके हैं.  महमुदुल्लाह ने बांग्लादेश के लिए टी-20 इंटरनेशनल में कुल 119 मैच खेले हैं तो वहीं मुशफिकुर रहीम ने बांग्लादेश के लिए अबतक 100 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. 

Asia Cup 2022: बांग्लादेश ने शाकिब-अल-हसन को बनाया एशिया कप और विश्व कप के लिए कप्तान, टीम का भी किया ऐलान

Advertisement

ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते क्रिकेटर बनेंगे.
शाकिब ने अबतक टी-20 इंटरनेशनल में 99 मैच खेलते हुए कुल 2010 रन बनाए हैं और साथ ही 121 विकेट लेने में सफल रहे हैं. एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलते ही शाकिब बांग्लादेश के इकलौते ऐसे क्रिकेटर बन जाएंगे जिनके नाम टी-20 इंटरनेशनल में 100 मैच और 100 से ज्यादा विकेट दर्ज होगा. इसके अलावा शाकिब दुनिया के इकलौते ऑलराउंडर बनेंगे जिनके नाम टी20 इंटरनेशनल में 100 मैच, 100  से ज्यादा विकेट और बैटिंग में 2000 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज होगा. 

Advertisement

एशिया कप के लिए बांग्लादेश की टीम
शाकिब-हल-हसन (कप्तान), अनामुल हक, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, मोसाडेक हुसैन, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, हसन महमूद, मुस्तिफजुर रहमान, नसुम अहमद, शब्बीर रहमान, मेहंदी हसन मिराज, इबादत हुसैन, परवेज हुसैन एमन, नुरुल हसन सोहन, तस्कीन अहमद 

Advertisement

एशिया कप शेड्यूल
पहला मैच - 27 अगस्त - श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान - दुबई
दूसरा मैच - 28 अगस्त - भारत बनाम पाकिस्तान - दुबई
तीसरा मैच - 30 अगस्त - बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान - शारजाह
चौथा मैच - 31 अगस्त - भारत बनाम क्वालीफायर - दुबई
पांचवां मैच - 1 सितंबर - श्रीलंका बनाम बांग्लादेश - दुबई 
छठा मैच - 2 सितंबर - पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर - शारजाह  
सातवां मैच - 3 सितंबर - बी1 बनाम बी2 - शारजाह
आठवां मैच - 4 सितंबर - ए1 बनाम ए2 - दुबई 
नौवां मैच - 6 सितंबर - ए1 बनाम बी1 - दुबई
दसवां मैच - 7 सितंबर - ए2 बनाम बी2 - दुबई 
11वां मैच - 8 सितंबर - ए1 बनाम बी2 - दुबई 
12वां मैच - 9 सितंबर - बी1 बनाम ए2 - दुबई
फाइनल मैच - 11 सितंबर - 1st सुपर 4 बनाम 2nd सुपर 4 टीम - दुबई

Advertisement

यह भी पढ़ें:

* साल 2011 में राजस्थान फ्रेंचाइजी मालिक ने जड़े रॉस टेलर को थप्पड़, कीवी दिग्गज के बड़े खुलासे से पैदा हुए सवाल

क्रिकेट के नए 'सिकंदर' से बचकर रहना होगा भारत को, वरना हो जाएगी गुगली

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Toll Tax Hike: 1 April से टोल टैक्स बढ़ने के साथ और क्या-क्या बदलेगा जो जेब पर असर डाल सकता है?
Topics mentioned in this article