सचिन, सौरव, कोहली नहीं, शाहरुख खान के घर में इस खिलाड़ी की है खास इज्जत, बताया KKR का कौन है जय-वीरू

Shah Rukh Khan House This Cricketer Has Special Place: शाहरुख खान ने केकेआर के विस्फोटक ऑलराउंडर खिलाड़ी सुनील नरेन की जमकर सराहना की है. उनका कहना है कि नरेन केकेआर के सबसे चहेते खिलाड़ी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shah Rukh Khan

Shah Rukh Khan House This Cricketer Has Special Place: बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने केकेआर के विस्फोटक ऑलराउंडर खिलाड़ी सुनील नरेन की जमकर सराहना की है. उनका कहना है कि नरेन केकेआर के सबसे चहेते खिलाड़ी हैं. यही नहीं किंग खान उन्हें टीम की सफलता का असल ऊर्जा मानते हैं. यही वजह है कि उन्होंने नरेन को 'सुपरमैन' भी करार दिया है. 

35 वर्षीय ऑलराउंडर खिलाड़ी पिछले एक दशक से केकेआर की टीम का अहम हिस्सा हैं. जारी सीजन में भी उनका प्रदर्शन काबिले तारीफ है. वह अपनी टीम के लिए लगातार बल्ले और गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. 

शाहरुख खान ने नरेन की तारीफ करते हुए कहा, 'वे काफी ऊर्जावान हैं. हम बेहद खुशकिस्मत हैं कि हमारे पास भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों का बेहतरीन स्क्वाड है.'

किंग खान ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'सुनील नरेन और आंद्रे रसेल के बिना केकेआर की टीम का कल्पना नहीं किया जा सकता है. अगर ये चोटिल हो जाते हैं तो मुझे चिंता सताने लगती है कि हम कैसे जीतेंगे. पिछले कई सालों से वह हमारी टीम के साथ जुड़े हुए हैं. वह हमारे परिवार का अब अहम हिस्सा बन चुके हैं.'

बॉलीवुड स्टार ने आंद्रे रसेल को लेकर भी अपना विचार साझा किया है. अपने अनोखे हेयर स्टाइल के लिए मशहूर रसेल को शाहरुख ने फैशनपरस्त करार दिया है. भारतीय स्टार का कहना है कि वह शानदार खिलाड़ी हैं. उनको देखकर हमें यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल की याद आती है. वह फैशनपरस्त हैं.

शाहरुख खान ने आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह की दोस्ती पर भी बयान दिया है. उनका कहना है रसेल और रिंकू की दोस्ती जय-वीरू की दोस्ती की तरह है. वह एक दूसरे के काफी करीब है और जरूरत पड़ने पर मदद करते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- हाय रे दिल! टी20 वर्ल्ड कप में नहीं मिली जगह, कोई बात नहीं, पर सैमसन के लिए खुश है युवा स्टार

Featured Video Of The Day
Rajasthan News: मेहदीपुर बालाजी के एक आश्रम में एक ही परिवार के चारलोगों की रहस्यमयी मौत