Sarfaraz Khan के भाई को मिली मुंबई रणजी टीम में एंट्री, ताबड़तोड़ रन ठोकने में है माहिर- Video

Ranji Trophy knockouts: पृथ्वी शॉ 6 जून से बेंगलुरु में शुरू होने वाली रणजी ट्रॉफी 2022 के नॉकआउट चरण में मुंबई की कप्तानी करेंगे. क्वार्टर फाइनल में मुंबई का सामना उत्तराखंड से होना है

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Sarfaraz Khan के भाई को मिली मुंबई रणजी टीम में एंट्री

Ranji Trophy knockouts: पृथ्वी शॉ 6 जून से बेंगलुरु में शुरू होने वाली रणजी ट्रॉफी 2022 के नॉकआउट चरण में मुंबई की कप्तानी करेंगे. क्वार्टर फाइनल में मुंबई का सामना उत्तराखंड से होना है और सलिल अंकोला की अगुवाई वाली चयन समिति ने सोमवार (23 मई) को 21 सदस्यीय टीम का चयन किया है. मुंबई की इस टीम में Sarfaraz Khan के छोटे भाई मुशीर खान (Musheer Khan) को रणजी ट्रॉफी के लिए मुंबई टीम में शामिल कर लिया गया है.

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

दिनेश कार्तिक ने भारतीय टीम में कमबैक को बताया स्पेशल, 'लोगों ने मेरा बोरिया बिस्तर बांध दिया था'

बता दें कि टीम में शॉ की आईपीएल टीम के साथी सरफराज खान भी मुंबई टीम का हिस्सा हैं. अनुभवी विकेटकीपर आदित्य तारे के साथ अरमान जाफर और यशस्वी जायसवाल जैसे अन्य युवा बल्लेबाजों को भी टीम में शामिल किया गया है.

Advertisement

धवल कुलकर्णी गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व करेंगे जिसमें ऑलराउंडर शम्स मुलानी और तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे भी शामिल .श्रेयस अय्यर मुंबई टीम का हिस्सा नहीं हैं क्योंकि वह 9 जून से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए राष्ट्रीय ड्यूटी पर होंगे.

Advertisement

GT vs RR Qualifier 1: आजके मैच में बन सकते हैं खास रिकॉर्ड, चहल और शमी हासिल कर सकते हैं बड़ा मुकाम

Advertisement

सरफराज के भाई मुशीर खान हैं बेहतरीन ऑलराउंडर
बता दें कि पहली बार मुशीर खान (Musheer Khan) को मुंबई की रणजी टीम में शामिल किया गाय है. सरफराज की तरह की मुशीर धाकड़ बल्लेबाज हैं. इसका सबूत उन्होंने कूच बिहार ट्रॉफी में दिया है. इस टूर्नामेंट में उन्होंने  9 मैचों में 67 की औसत से 670 रन बनाए और 32 विकेट भी लिए. उन्‍होंने 2 शतक और 5 अर्धशतक भी लगाए.  बता दें कि मुशीर ने मुंबई को  कूच बिहार ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचाने में अहम किरदार निभाया था. यही वजह रही है क रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट स्टेज के लिए उन्हें भी टीम में शामिल कर  किया था. 

Advertisement

मुंबई की टीम
पृथ्वी शॉ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, भूपेन लालवानी, अरमान जाफर, सरफराज खान, सुवेद पारकर, आकाश गोमेल, आदित्य तारे, हार्दिक तमोर, अमन खान, साईराज पाटिल, शम्स मुलानी, ध्रुमिल मटकर, तनुश कोटियन, शशांक अटर्डे, धवल कुलकर्णी , तुषार देशपांडे, मोहित अवस्थी, रोयस्तान डायस, सिद्धार्थ राउत और मुशीर खान

अनजान गेंदबाज ने डाली ऐसी खतरनाक स्विंग गेंद जिसने क्रिकेट जगत को हिला कर रख दिया- Video

सरफराज ने भी पोस्ट शेयर कर अपने भाई को मुबारकबाद दी है. सरफराज ने लिखा, 'मुशीर को मुंबई रणजी सीनियर टीम के लिए अपना पहला कॉल-अप मिला, मेरे भाई आप पर गर्व है. यह मेरे, पिता और हमारे पूरे परिवार के लिए बहुत मायने रखता है..' 

पिता भी हैं काफी खुश
मुशीर खान के मुंबई की टीम में शामिल होने पर उनके पिता नौशाद की खुशी का ठिकाना नहीं है. NDTV से फोन पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि, 'यह किसी सपने के सच होने जैसा है. मैं चाहता हूं कि मुशीर को मौका मिले तो ऐसा खेल दिखाए कि हर किसी को हैरान कर दें. बल्लेबाजी करने उतरे तो खूब सारा रन बनाए तो वहीं गेंदबाजी करे तो विकेट चटकाए. पिता नौशाद ने कहा कि मेरा सपना है कि दोनों भाई एक दिन भारत के लिए जरूर खेले.'

पिता चाहते हैं आईपीएल में लगातार मैच मिले सरफराज को
इस सीजन आईपीएल में सरफराज ने 6 मैच खेले और कुल 91 रन बना पाने में सफल रहे. अपने बेटे सरफराज के आईपीएल परफॉर्मेंस को लेकर पिता नौशाद ने कहा कि, वो चाहते हैं कि सरफऱाज को लगातार मैच मिले जिससे वो अपने परफॉर्मेंस पर ध्यान दे सके. 'मैं दिल्ली की मैनेजमेंट को धन्यवाद कहूंगा कि उन्होंने सरफराज को खेलने का मौका मिला. सऱफराज यदि 14 मैच खेलता तो यकीनन बेहतर करता.मेरा मानना है कि कि खिलाड़ी को लगातार मैच देने चाहिए जिससे वह अपने खेल पर ध्यान देगा और फिर रन भी बल्ले से बनेंगे.'

Featured Video Of The Day
Supriya Sule, Nana Patole ने किया Bitcoin Scam, BJP ने Press Conference कर जारी किया वीडियो
Topics mentioned in this article