PSL 2025 में साहिबजादा ने बल्ले से मचाया गदर, ये बड़ा कारनामा कर क्रिस गेल, विराट के साथ खास क्लब में हुए शामिल

Sahibzada Farhan T20 Century Record PSL 2025: वेस्टइंडीज के दिग्गज और 'यूनिवर्सल बॉस' सलामी बल्लेबाज गेल 2011 में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sahibzada Farhan T20 Century Record PSL 2025

Sahibzada Farhan T20 Century Record PSL 2025: पाकिस्तान और इस्लामाबाद यूनाइटेड के सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने एक कैलेंडर वर्ष में चार टी20 शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की विशिष्ट सूची में विराट कोहली, क्रिस गेल, शुभमन गिल और जोस बटलर की श्रेणी में शामिल होकर इतिहास में अपना स्थान पक्का कर लिया है. 29 वर्षीय फरहान ने सोमवार को पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के चल रहे संस्करण में पेशावर जाल्मी के खिलाफ इस्लामाबाद यूनाइटेड की 102 रनों की शानदार जीत के दौरान यह उपलब्धि हासिल की.

​​फरहान ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखा और रावलपिंडी की सौम्य बल्लेबाजी पिच पर पेशावर के गेंदबाजों को परेशान किया. उन्होंने बल्ले से अपने विस्फोटक प्रदर्शन से पेशावर को अकेले ही ढेर कर दिया और मात्र 52 गेंदों पर 106 रन ठोक डाले, 203.85 की शानदार बल्लेबाजी और 13 चौके और पांच शानदार छक्के लगाए. अपने नाम एक और शतक लगाने के साथ ही फरहान विराट, गेल, गिल और बटलर की सूची में शामिल हो गए और एक कैलेंडर वर्ष में चार टी20 शतक लगाने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए.

वेस्टइंडीज के दिग्गज और 'यूनिवर्सल बॉस' सलामी बल्लेबाज गेल 2011 में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी थे. 2016 में अपने धमाकेदार प्रदर्शन के बाद विराट यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे खिलाड़ी थे. इंग्लैंड के पूर्व व्हाइट-बॉल कप्तान ने 2022 में यह उपलब्धि हासिल करने के बाद यह उपलब्धि हासिल की और गिल 2023 में अपने शानदार शतकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए. पेशावर के खिलाफ अपने कारनामे से पहले फरहान ने इस साल की शुरुआत में तीन शतक लगाए थे. पेशावर क्षेत्र के लिए खेलते हुए, फरहान ने 15 मार्च को नाबाद 114(59) रन बनाकर अपनी टीम को 8 विकेट से जीत दिलाई.

Advertisement

एक हफ़्ते के भीतर, फरहान ने क्वेटा को 72 गेंदों पर 162* रन की धमाकेदार पारी खेलकर अपना दूसरा टी20 शतक बनाया. पाँच दिन बाद, फरहान ने पाकिस्तान के राष्ट्रीय टी20 कप के सेमीफ़ाइनल में एक और शतक बनाया. उन्होंने एबटाबाद को 148(72) रन की पारी खेलकर परेशान किया और पेशावर को 56 रनों की आसान जीत दिलाई.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack: All party Meeting के बाद क्या बोले NC सांसद Ruhullah Mehdi, बता दिया आगे का प्लान
Topics mentioned in this article