"उनकी पारी के बारे में...", यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान की बल्लेबाजी को लेकर सचिन तेंदुलकर का रिएक्शन वायरल

Yashasvi Jaiswal and Sarfaraz Khan: दोनों बल्लेबाजों ने तेज अंदाज में बल्लेबाजी कर फैन्स को झूमने का मौका दिया था. जब दोनों बल्लेबाजी कर रहे थे तो इंग्लैंड के गेंदबाजों के पास उनको रोकने का कोई तरीका नजर नहीं आ रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Yashasvi Jaiswal and Sarfaraz Khan: तेंदुलकर का रिएक्शन वायरल

Sachin Tendulkar reaction viral: भारत ने इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट मैच में 434 रनों से हरा दिया. रनों के हिसाब से  भारत की यह टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत रही. भारत की जीत में यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान (Yashasvi Jaiswal and Sarfaraz Khan), रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने कमाल का परफॉर्मेंस किया और भारत की जीत दिलाई. एक ओर जहां जायसवाल ने दोहरा शतक लगाया तो वहीं सरफराज ने दोनों पारियों में अर्धशतक जमाने का कमाल किया. इसके अलााव रोहित ने पहली पारी में शतक तो वहीं जडेजा ने टेस्ट मैच में एक शतक औऱ कुल 7 विकेट लेकर इंग्लैंड के खिलाफ करिश्माई परफॉर्मेंस की. भारत की जीत पर सचिन तेंदुलकर ने रिएक्ट किया और खासकर जायसवाल और सरफराज खान को लेकर अपनी बातें सोशल मीडिया पर शेयर किया है. 

यह भी पढ़ें: 

Yashasvi Jaiswal: दोहरा शतक जमाकर जायसवाल ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने

Sarfaraz Khan का डेब्यू टेस्ट में तहलका, सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड की बराबरी कर विश्व क्रिकेट को चौंकाया

सचिन ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट शेयर किया और दोनों बल्लेबाजों को बधाई दी. सचिन ने अपने पोस्ट में लिखा, "दोहरा शतक और दो अर्धशतक..यशस्वी और सरफराज की यह जोड़ी इंग्लैंड के लिए दोहरी मुसीबत बनी .. मैं उन्हें लाइव खेलते हुए नहीं देख सका, लेकिन उनकी पारी के बारे में सुनकर बहुत खुशी हुई.. इसे जारी रखो."

Advertisement
Advertisement

बता दें कि इस समय सचिन तेंदुलकर अपने परिवार के साथ कश्मीर की यात्रा पर हैं, यही कारण है कि जायसवाल और सरफराज को बल्लेबाजी करते हुए तेंदुलकर लाइव नहीं देख पाए हैं लेकिन इसके बाद भी जायसवाल और सरफारज को लेकर पोस्ट शेयर किया.

Advertisement

बता दें  कि सरफारज ने पहली पारी में 62 और दूसरी पारी में नाबाद 68 रन की पारी खेली, वहीं जायसवाल ने 214 रन बनाए. जायसवाल और सरफराज ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 172 रन की साझेदारी की जिसके कारण ही टीम इंडिया दूसरी पारी में 430 रन बनाकर पारी घोषित करने में सफल रही.

Advertisement

दोनों बल्लेबाजों ने तेज अंदाज में बल्लेबाजी कर फैन्स को झूमने का मौका दिया था. जब दोनों बल्लेबाजी कर रहे थे तो इंग्लैंड के गेंदबाजों के पास उनको रोकने का कोई तरीका नजर नहीं आ रहा था. बता दें कि पहली बार किसी टीम ने बैजबॉल दौर में पारी की घोषणा की है अब सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच रांची में 23 फरवरी से खेला जाएगा. सीरीज में भारत 2-1 से आगे है. 

Featured Video Of The Day
UPSC Result 2024: Shakti Dubey ने किया UPSC Civil Services Exam टाॅप, मां-बाप ने बताई वजह