T20 WC: डेविड मिलर (David Miller) ने आखिरी ओवर में अपने आक्रामक तेवरों का शानदार नजारा पेश करके लगातार दो छक्के लगाये जिससे साउथ अफ्रीका ने शनिवार को यहां श्रीलंका पर चार विकेट की अप्रत्याशित जीत दर्ज करके टी20 वर्ल्ड कप में अपनी उम्मीदें कायम रखी. साउथअफ्रीका को 143 रन के लक्ष्य के सामने आखिरी दो ओवरों में 25 रन चाहिए थे. वह कैगिसो रबाडा (सात गेंदों पर नाबाद 13) थे जिन्होंने दुशमंत चमीरा पर छक्का जड़कर उम्मीद जगायी. जब टीम आखिरी ओवर में लक्ष्य से 15 रन दूर थी ऐसे में मिलर (13 गेंदों पर नाबाद 23) ने लाहिरू कुमारा पर लगातार दो छक्के लगाये जबकि रबाडा ने विजयी चौका लगाकर स्कोर 19.5 ओवर में 6 विकेट पर 146 रन पर पहुंचाया. उसकी इस जीत में कप्तान तेम्बा बावुमा (46 गेंदों पर 46) की सधी हुई पारी तथा तबरेज शम्सी (17 रन देकर तीन) और ड्वेन प्रिटोरियस (तीन ओवर में 17 रन देकर) की शानदार गेंदबाजी का भी अहम योगदान रहा.
धर्म के चलते शमी को निशाना बनाने वालों पर विराट का पलटवार, भारतीय कप्तान बोले कि...
मिलर की आतिशी पारी ने जीता माइकल वॉन का दिल
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और कप्तान माइकल वॉन Michael Vaughan) ने ट्वीट किया और डेविड मिलर को साउथ अफ्रीका का आसिफ अली करार दे दिया. वॉन ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''डेविड मिलर...पाकिस्तान का आसिफ अली''
आईसीसी ने शेयर किया वीडियो
डेविड मिलर के छक्का का वीडियो आईसीसी ने भी शेयर किया है. श्रीलंका के लाहिरू कुमारा की लगातार 2 गेंद पर 2 छक्का लगाकर मिलर ने एक बार फिर साबित कर दिया है क्यों उन्हें टीम का सबसे खतरनाक बल्लेबाज माना जाता है. इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीकी टीम ने अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली है.
वानिन्दु हसरंगा ने बनाई हैट्रिक
श्रीलंका स्पिनर वानिन्दु हसरंगा ने कमाल की गेंदबाजी की औऱ 3 बॉल पर 3 विकेट लिए. हसरंगा ने 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर मार्करम को आउट किया, फिर 18वें ओवर की पहली गेंद पर बावुमा को पवेलियन की राह दिखाई, इसके बाद प्रिटोरियस को आउट कर लगातार 3 गेंद पर 3 विकेट लेने में सफल रहे.
T20 WC: पाकिस्तान की जीत के बाद शोएब मलिक ने शाहिद अफरीदी को किया सैल्यूट, Video वायरल
बता दें कि हसरंगा टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में हैट्रिक विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बन गए हैं. वैसे ओवरऑल टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में हैट्रिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं. इससे पहले ब्रेट ली और कर्टिस कैंपर ने हैट्रिक विकेट लेना का कमाल किया है. कर्टिस कैंपर ने इसी सीजन में हैट्रिक विकेट लेकर कमाल कर दिखाया था. (इनपुट भाषा के साथ)
VIDEO: INDIA vs NZ: भारतीय टीम में क्या बदलाव ज़रूरी? कहीं देर ना हो जाए, बोले एक्सपर्ट्स