SA vs IND: भारत की यह फाइनल XI दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में खेलने जा रही, नजर दौड़ा लें

India vs South Africa 1st Test: सवाल अजिंक्य रहाणे को लेकर भी है, तो न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में बाहर रहने वाले (चोट के कारण) रहाणे का यहां सेंचुरियन में भी खेलना खासा मुश्किल है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
SA vs IND: टीम इंडिया के लिए सेंचुरियन टेस्ट एक बड़ा चैलेंज है
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • रविवार से खेला जाएगा पहला टेस्ट मैच
  • फैंस और दिग्गजों में मैच को लेकर बड़ा उत्साह
  • सभी जुटे अपनी-अपनी इलेवन बनाने में
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नयी दिल्ली:

South Africa vs India: टीम विराट (Virat Kohli) सिर्फ एक ही दिन बाद रविवार से सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने पहले टेस्ट की तैयारी में जी-जान से जुटी है, तो प्रशंसक और सपनों की टीम चुनने वाले करोड़ों फैंस दिन-रात इस चिंतन में डूबे हैं कि पहले टेस्ट में भारत की इलेवन क्या होगी. नंबर पांच पर कौन सा बल्लेबाज खेलेगा? भारत का बॉलिंग अटैक कैसा होगा, वगैरह-वगैरह. इसका जवाब तो सेंचुरियन टेस्ट शुरू होने वाले दिन ही पता चलेगा, लेकिन हमारे सूत्रों के हवालों से दक्षिण अफ्रीका से जो खबरें आ रही है, उस टीम के बारे में हम आपको जरूर बता देते हैं. 

यह भी पढ़ें: हरभजन सिंह के संन्यास के बाद क्रिकेट जगत से आई भर-भर के बधाइयां, देखिए किसने क्या लिखा

टीम इंडिया के फाइनल इलेवन के चयन को लेकर भारतीय दिग्गजों के अलग-अलग विचार सामने आ रहे हैं. वसीम जाफर ने सात बल्लेबाजों को खिलाने का सुझाव दिया है, तो कोई कुछ कह रहा है, लेकिन सूत्रों के अनुसार भारत छह बल्लेबाजों के साथ ही उतरेगा. मतलब मैनेजमेंट पांच गेंदबाजों के साथ उतरेगा. 

वहीं, सवाल अजिंक्य रहाणे को लेकर भी है, तो न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में बाहर रहने वाले (चोट के कारण) रहाणे का यहां सेंचुरियन में भी खेलना खासा मुश्किल है. और श्रेयस अय्यर को ही उन पर वरीयता देने की तैयारी है. चलिए  सेंचुरियन में खेलने जा रही भारत की संभावित टीम पर नजर दौड़ा लीजिए: 

यह भी पढ़ें:  हरभजन सिंह के रिटायरमेंट पर सचिन तेंदुलकर का खास मैसेज, 'हंसी के सारे पल मैं नहीं भूल सकता'

1. विराट कोहली (कप्तान) 2. केएल राहुल 3. चेतेश्वर पुजारा 4. मयंक अग्रवाल 5. श्रेयस अय्यर 6. ऋषभ पंत (विकेटकीपर) 7. आर. अश्विन 8. शार्दूल ठाकुर 9. जसप्रीत बुमराह 10. मोहम्मद शमी 11. मोहम्मद सिराज

Advertisement

पहला टेस्ट मैच एक दिन बाद ही रविवार से खेला जाएगा और यह तीन टेस्ट मैचों में पहला टेस्ट होगा. इसके बाद भारतीय टीम वनडे सीरीज खेलेगी, जिसका ऐलान होना अभी बाकी है. 

VIDEO: भारतीय क्रिकेट टीम विवाद : कप्तान को लेकर विवादों का लंबा इतिहास

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump-Putin Meet In Alaska: ट्रंप-पुतिन की मुलाकात भारत के लिए इतनी अहम क्यों? | Super Exclusive