रूस के सुदूर इलाकों में तापमान -50 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे गिर चुका है, जिससे जीवन संकट में है. साइबेरिया के कुछ क्षेत्र जैसे बेर्दिगेस्ट्याह और तोम्मोत दुनिया के सबसे ठंडे स्थानों में शामिल हैं. अति ठंड के कारण यहां आंखों की पलकों पर बर्फ जम जाती है और मोबाइल तथा कैमरे काम करना बंद कर देते हैं.