SA vs IND 2nd Test: मैदान और बाहर कई दिक्कतों से जूझ रहे हैं टेस्ट कप्तान विराट कोहली

SA vs IND 2nd Test: कोहली को 2018 में स्लिप डिस्क की समस्या आई थी और डॉक्टरों ने उन्हें सर्रे के लिये काउंटी क्रिकेट नहीं खेलने की सलाह दी थी. वह तीन से चार महीने क्रिकेट से दूर रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
SA vs IND 2nd Test: विराट का दूसरे टेस्ट से हटना बहुत ही हैरानी भरा है
जोहान्सबर्ग:

SA vs IND 2nd Test: पीठ के ऊपरी हिस्से में तकलीफ के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट से बाहर हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की स्लिप डिस्क की समस्या फिर उभर गई लगती है, जिसकी वजह से वह 2018 में इंग्लिश काउंटी क्रिकेट नहीं खेल सके थे. कोहली अगर खेलते तो यह उनका 99वां टेस्ट होता लेकिन उनकी फिटनेस समस्या ने उनसे जुड़े मसलों को और बढ़ा दिया है. उन्होंने रविवार को दोपहर को नेट पर अच्छा खासा अभ्यास किया और कोच राहुल द्रविड़ ने भी कोई संकेत नहीं दिया कि उनकी साढे़ तीन साल पुरानी तकलीफ फिर ताजा हो गई.

कोहली ने अपने अभ्यास सत्र की कुछ तस्वीरें भी डाली थी यानी रविवार तक तक वह ठीक थे और टेस्ट के दिन सुबह ही उन्हें तकलीफ शुरू हुई. वहीं उनकी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने केएल राहुल की तस्वीर के साथ ट्वीट किया,‘अब नजरें वांडरर्स पर जहां टीम इंडिया के पास श्रृंखला जीतने का मौका.' यह ट्वीट दोपहर 12 बजे किया गया यानी टॉस के समय राहुल द्वारा कोहली की चोट की जानकारी दिये जाने से एक घंटा पहले. राहुल आरसीबी टीम का हिस्सा भी नहीं है. आरसीबी ने हालांकि राहुल का जिक्र भारतीय कप्तान के रूप में नहीं किया.

यह भी पढ़ें:  रबाडा को गेंद करने से केएल राहुल ने रोका, फिर ऐसे दिखाई दरियादिली - Video

कोहली को 2018 में स्लिप डिस्क की समस्या आई थी और डॉक्टरों ने उन्हें सर्रे के लिये काउंटी क्रिकेट नहीं खेलने की सलाह दी थी. वह तीन से चार महीने क्रिकेट से दूर रहे थे. फिटनेस को लेकर काफी समर्पित कोहली को पीठ की तकलीफ का जोखिम हमेशा रहता है और 30 वर्ष के पार होने के बाद यह बढ जाता है. वह अगर केपटाउन में होने वाले तीसरे टेस्ट तक ठीक हो जाते हैं तो इसके मायने हैं कि चोट गंभीर नहीं है.

Advertisement

यह भी पढ़ें:  डिकॉक के संन्यास से टूटा अफ्रीकी दिग्गज, बोले कि...

भारत श्रृंखला में 1- 0 से आगे है और खोया फॉर्म हासिल करने के लिये कोहली खेलना चाहते थे. एक तरफ तो उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे और दूसरी तरफ बीसीसीआई से उनकी ठनी हुई है. हालात ऐसे हो गए हैं कि हमेशा विवादों से दूर रहने वाले द्रविड़ को कहना पड़ा कि कोहली अपने आसपास तमाम शोर के बावजूद असाधारण रहे हैं. इसके मायने हैं कि भारतीय टेस्ट कप्तान दबाव में हैं और इस दबाव से निकलने के लिये श्रृंखला जीतना और कम से कम एक शतक लगाना जरूरी है. द्रविड़ ने कहा था कि कोहली अपने सौवें टेस्ट से पहले मीडिया से मुखातिब होंगे. अगला टेस्ट उनका 99वां टेस्ट होगा और यह तय नहीं है कि वह प्रेस कांफ्रेंस में आएंगे. वैसे कोहली के मामले में शर्तिया कोई कयास लगाया नहीं जा सकता. आने वाले समय में कई और चौकाने वाली चीजें देखने को मिल सकती हैं.

Advertisement

VIDEO: 'विराट विवाद': चेतन शर्मा के बयान के बाद और पकड़ सकता है तूल, जानिए क्‍या है पूरा सच.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi और Amit Shah ने ऐसा क्या कह दिया कि Election Commmission ने थमा दिए Notice?