करीब दो दिन में खत्म हुआ टेस्ट, तो हरभजन ने उठा दिया यह बड़ा सवाल, फैंस भी लेने लगे मजे

South Africa vs India, 2nd Test: हरभजन सिंह ने जो सवाल भारत की जीत के बाद उठाया है, उसे फैंस का भी समर्थन मिल रहा है

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
नई दिल्ली:

भारत ने दक्षिण अफ्रीका (2nd Test) को केपटाउन में वीरवार को सात विकेट से मात देकर सीरीज 1-1 से बराबरी की, तो रिकॉर्डों की बारिश हुई, तो टेस्ट इतिहास में सबसे कम समय में टेस्ट खत्म होने का रिकॉर्ड भी बन गया. दिग्गज महज दो दिन से भी कम समय में टेस्ट खत्म होने से हैरान हैं, तो फैंस निराश हैं कि उन्हें पूरे दिन भी टेस्ट का मजा नहीं मिला. कोई अच्छी गेंदबाजी बता रहा है, तो कोई कुछ और. लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि न्यूलैंड्स स्टेडियम की पिच में दोहरा उछाल था. और इससे बल्लेबाजों को खासा परेशान किया. और मैच के परिणाम के बाद अलग-अलग पहलुओं को लेकर चर्चा जारी है, तो हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने आईसीसी के लिए बड़ा तंज कसते हुए बड़ा सवाल उठा दिया है. 

यह भी पढ़ें:  कभी जूते खरीदने के लिए भी नहीं थे पैसे, अब इतने करोड़ की नेटवर्थ के मालिक हैं जसप्रीत बुमराह

SA vs IND 2nd Test: बुमराह ने 'छक्के' से किए कई शिकार, केपटाउन में बना दिए ये 4 बड़े रिकॉर्ड

Advertisement
Advertisement

हरभजन ने X पर टीम इंडिया की तारीफ करते हुए लिखा, 'दो दिन में टेस्ट जीतने के टीम इंडिया को बधाई. आईसीसी केपटाउन की पिच की रेटिंग क्या है? पूअर? औसत या क्या?

Advertisement

निश्चित तौर पर हरभजन का यह वाजिब सवाल है क्योंकि जब भारत ने स्पिन फ्रेंडली पिचों पर दो या ढाई तीन में टेस्ट मैच खत्म हो जाते हैं, तो तो मेहमान टीम और विदेशी मीडिया बुरी तरह से हाय-तौबा मचा देते हैं. ऐसे में अब देखने की बात होगी कि हरभजन के सवाल पर आईसीसी क्या जवाब देती है. बहरहाल, हरभजन ने सवाल खड़ा किया, तो भारतीय फैंस को भी मजे लेने का मौका मिला गया. गंभीर प्रशंसक भी हैं

Advertisement

यह देखिए

आईसीसी जब कहेगा, तब कहेगा, फैंस ने तो पिच को लेकर फैसला सुना दिया है

वेरी पूअर पिच!

Featured Video Of The Day
Delhi Elections के लिए Congress ने लॉन्च किया थीम सॉन्ग, गाने पर थिरके पार्टी के नेता