ट्रंप ने यूरोप के नेताओं इमैन्युएल मैक्रों और कीर स्टारमर के साथ अपने व्यक्तिगत संबंधों की जानकारी दी रूस और युक्रेन विवाद पर ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों की तैयारियों में असमंजस स्थिति प्रगति को रोकती है ग्रीनलैंड के स्वामित्व और खरीद को लेकर ट्रंप ने बातचीत जारी रखने और विरोध प्रकट करने की बात कही