अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने चागोस द्वीप को लेकर ब्रिटेन और मॉरीशस के बीच सौदे को महान मूर्खता करार दिया है ट्रंप ने आरोप लगाया कि ब्रिटेन अमेरिका के सैन्य अड्डे डिएगो गार्सिया बेस वाले द्वीप को देकर खतरा मोल ले रहा है हैरानी यह है कि 2025 में इस द्वीप के समझौते को ट्रंप प्रशासन ने स्थिरता लाने वाला कदम बताते हुए तारीफ की थी