SA vs IND 2nd Test: द्रविड़ ने जमकर सराहा कोहली को, विराट के प्रेस कॉन्फ्रेंस से दूर रहने पर बतायी वजह

SA vs IND 2nd Test: मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने कोहली के बयान का खंडन करते हुए कहा कि उनसे अनुरोध किया गया था कि टी20 विश्व कप खत्म होने तक फैसला रोके रहें. बतौर बल्लेबाज कोहली का फॉर्म भी एक मसला है जो पिछले दो साल में अच्छी शुरूआत को बड़ी पारियों में बदल नहीं पा रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
IND vs SA 2nd Test: भारतीय कोच राहुल द्रविड़
नयी दिल्ली:

South Africa vs India: भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने चैंपियन बल्लेबाज और टेस्ट कप्तान विराट कोहली का समर्थन करते हुए कहा है कि ‘उन्हें लेकर इतने शोर' के बावजूद वह असाधारण रहे हैं. सीमित ओवरों की कप्तानी को लेकर कोहली और बीसीसीआई में ठनी हुई है. कोहली ने दक्षिण अफ्रीका रवाना होने से पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के बयान का खंडन करते हुए कहा था कि उन्हें टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने पर पुनर्विचार के लिये कभी नहीं कहा गया था. कोहली ने टी20 कप्तानी छोड़ी और वनडे कप्तानी से उन्हें हटाया गया. उसके बाद से कोहली मीडिया से मुखातिब नहीं हुए हैं.

द्रविड़ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट की पूर्व संध्या पर कहा, "पिछले 20 दिन में विराट असाधारण रहा है. उसे लेकर इतने शोर के बावजूद उसने जिस तरह अभ्यास किया, तैयारी की और टीम के साथ जुड़ा रहा, वह शानदार है.' उन्होंने कहा,‘मैं जानता हूं कि इस मैच से पहले से ही बाहर काफी शोर है लेकिन टीम का मनोबल बनाये रखना मुश्किल नहीं था. खुद कप्तान ने मोर्चे से अगुवाई की.' इस दौरे पर अभी तक वह मीडिया से मुखातिब क्यों नहीं हुए, द्रविड़ ने कहा,‘इसका कोई खास कारण नहीं है. मैं इस पर फैसला नहीं लेता लेकिन मुझे कहा गया है कि वह अपने 100वें टेस्ट की पूर्व संध्या पर बात करेंगे तो आप उनसे तभी सारे सवाल पूछ सकते हैं.'

यह भी पढ़ें:  नए साल के जश्न में डूबे मोहम्मद सिराज और श्रेयस अय्यर, जमकर किया डांस, देखें Video

कोहली का सौवां टेस्ट इस श्रृंखला का तीसरा और आखिरी टेस्ट होगा जो केपटाउन में 11 जनवरी से खेला जायेगा. हाल ही में मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने कोहली के बयान का खंडन करते हुए कहा कि उनसे अनुरोध किया गया था कि टी20 विश्व कप खत्म होने तक फैसला रोके रहें. बतौर बल्लेबाज कोहली का फॉर्म भी एक मसला है जो पिछले दो साल में अच्छी शुरूआत को बड़ी पारियों में बदल नहीं पा रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें:  BBL में फूटा कोरोना बम, एक ही टीम के 10 खिलाड़ी और 8 सपोर्ट स्टाफ को हुआ कोरोना

Advertisement

द्रविड़ ने कहा,‘मैच शुरू होने के बाद कोच ज्यादा कुछ नहीं कर सकता. नतीजों पर नियंत्रण नहीं हो सकता. हम अच्छी तैयारी पर जोर दे रहे हैं ताकि टीम अच्छे फॉर्म में रहे.' उन्होंने कहा, ‘जिस तरह से वह अपनी तैयारी और अभ्यास कर रहा है और पिछले दो सप्ताह में मैदान के भीतर और बाहर जिस तरह टीम से जुड़ा रहा, वह वास्तव में शानदार कप्तान है.' कोच ने कहा,‘इससे पहले टेस्ट की तैयारी में आसानी हुई. विराट ने काफी जिम्मेदारी खुद संभाली और उसके साथ काम करने में मजा आता है. निजी तौर पर भी वह अच्छी लय में है और जल्दी ही बड़ी पारियां खेलेगा.' उन्होंने कहा,‘उसे टीम के साथ देखकर लगता है कि वह कितनी शांति से तैयारी करता है और कोई दबाव नहीं लेता.  हो सकता है कि अगले मैच में बड़ी पारी नहीं खेल सके लेकिन जल्दी ही खेलेगा. मुझे पूरा यकीन है. 
 

Advertisement

'विराट विवाद': चेतन शर्मा के बयान के बाद और पकड़ सकता है तूल, जानिए क्‍या है पूरा सच.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jhansi Medical College Fire: पीड़ित परिवार ने सुनाई भयावह रात की कहानी- 'दामाद ने खिड़की तोड़ी'