पार्ल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में अगर भारत पहले बैटिंग करते हुए छह विकेट पर 287 रन तक पहुंचने में सफल रहा, तो उसमें सबसे बड़ा योगदान लेफ्टी ऋषभ पंत का रहा. पंत ने दिखाया कि वह परिपक्व हो रहे हैं और अब हालात के हिसाब से भी बैटिंग करना बखूबी जान चुके हैं. ऋषभ पंत ने 71 गेंदों पर 10 चौकों और 2 छक्कों से 85 रन की पारी खेली. इस पारी के साथ ही पंत एक खास मामले में बन गए विकेटकीपर नंबर वन.
यह भी पढ़ें: कोहली के शून्य पर आउट होते ही सोशल मीडिया पर खींची "तलवारें", DUCK ट्रेंड करने लगा
दरअसल बात जब दक्षिण अफ्रीकी धरती पर वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर की आती है, तो इस मामले में अब पंत ने सभी को पछाड़ दिया है. पंत ने 85 रन बनाकर इस मामले में खुद को सबसे ऊपर बैठा लिया है. पंत से पहले इस मामले में सब करीम (55, 1997) और एमएस धोनी (55 रन, 2006) पांचवें, राहुल द्रविड़ (62 रन, 2003) चौथे, एमएस धोनी (65 रन, 2013) तीसरे और राहुल द्रविड़ (77 रन, 2001) दूसरे नंबर पर हैं.
यह भी पढ़ें: विराट का सचिन के इस अनचाहे रिकॉर्ड से बचना मुश्किल ही नहीं, असंभव है !
वैसे वनडे ही नहीं, जब दक्षिण अफ्रीकी धरती पर अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर की आती है, तो उसमें भी पंत सबसे ऊपर हैं. पंत ने इसी सीरीज में कुछ दिन पहले नाबाद शतकीय पारी खेली खेली थी, जबकि एमएस धोनी (90 रन 2010) दूसरे और तीसरे नंबर पर 85 रन के साथ ही पंत का नाम शामिल है. वैसे पंत की यात्रा यहीं ही खत्म नहीं होने जा रही. उम्र इस लेफ्टी के साथ है और आगे वह दक्षिण अफ्रीका में और भी कई बड़े ऐसे रिकॉर्ड अपने खाते में जमा कर सकते हैं, जो आने वाे विकेटकीपरों के लिए एक चैलेंज रहेंगें
VIDEO: दो दशक के लंबे करियर के बाद सानिया का टेनिस से अलविदा