SA vs IND 1st Test: सातवें टेस्ट शतक के साथ ही केएल राहुल ने बना दिया यह स्पेशल रिकॉर्ड

South Africa vs India, 1st Test, Day 1: मैच के पहले ही दिन केएल राहुल की नाबाद 122 रन की शतकीय पारी ही भारतीय क्रिकेट में हमेशा चर्चा होगी

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
SA vs IND 1st Test: केएल राहुल के इस शतक की हमेशा चर्चा होगी
नयी दिल्ली:

भारतीय ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) आज के समय में टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज दिखायी पड़ते हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में सुपरस्पोर्ट पार्क (Supersport Park) में शुरू हुए पहले टेस्ट के पहले दिन केएल राहुल ने अपने करियर का सातवां शतक जड़ा. एक बहुत ही शानदार शतक, जिसे काफी लंबे समय तक याद किया जाएगा. और अगर भारत जीता, तो यह शतक बहुमूल्य शतक में तब्दील हो जाएगा. बहरहाल, इस शतक ने एक अलग पहलू से केएल राहुल को बहुत ही स्पेशल बल्लेबाज में तब्दील कर दिया.

यह भी पढ़ें: ललचाई गेंद पर विराट कोहली फिर हुए आउट, Memes की बरसात, बने ऐसे Jokes

राहुल इस शतक के साथ ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जो अभी तक जितने भी देश और महाद्वीप में खेले हैं, वहां-वहां राहुल ने शतक जड़ा है. अभी तक राहुल छह देशों में खेले हैं और इन सभी में उनके बल्ले से शतक निकला है. केएल ने इंग्लैंड में दो, और ऑस्ट्रेलिया, भारत, श्रींका, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका में एक-एक शतक जड़ा है.  इसके अलावा एक और खास रिकॉर्ड है. वहीं, महाद्वीप की बात करें, तो केएल राहुल ने एशिया में  दो, यूरोप में दो और अमेरिका, ओसेनिया और अफ्रीका महाद्वीप में एक-एक शतक जड़ा है. इसके अलावा एक और खास रिकॉर्ड है. 

यह भी पढ़ें: सेंचुरियन में अजब-गजब कनेक्शन, पुजारा को नगीदी ने किया 0 पर आउट, याद आई 4 साल पुरानी घटना

Advertisement

बने ऐसे सिर्फ दूसरे भारतीय बल्लेबाज

बात बॉक्सिंग-डे टेस्ट के पहले दिन सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की है. इसमें वीरेंद्र सहवाग अव्वल (195, मेलर्बन, 26/12/2003) हैं, तो अब दूसरे नंबर पर केएल राहुल आ गए हैं. देखते हैं कि वह किस स्कोर पर समापन करते हैं, तो वहीं तीसरे नंबर पर मोहम्मद अजहरुद्दीन (103* रन, वेलिंगटन, 26/12/1998) हैं
 

Advertisement

VIDEO: रवि शास्त्री ने क्यों कहा, 'मेरा काम हर किसी के ब्रेड पर मक्खन लगाना नहीं है ​

Advertisement
Featured Video Of The Day
Lawrence Bishnoi की Hitlist में Shraddha Murder Case का आरोपी Aftab Poonawala