Virat Kohli creates history: इसमें दो राय नहीं कि इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) एक अलग ही रूप में दिख रहे हैं. बतौर ओपनर हालात के हिसाब से योगदान देकर आरसीबी को पूरी तरह चार्ज कर रहे हैं और फैंस उन पर फिदा हैं. रविवार को जयपुर से सवाई मान सिंह स्टेडियम में घरेलू टीम राजस्थान रॉयल्स (RR vs RCB) के खिलाफ कोहली ने पिच के हिसाब से बैटिंग का उदाहरण पेश करते हुए वह कारनामा कर दिखाया, जो उनसे पहले टी20 इतिहास में कोई दूसरा भारतीय बल्लेबाज नहीं कर सका. हसारंगा के फेंके 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर छक्के से पचासा पूरा करने के साथ ही कोहली ने टी20 में अपने अर्द्धशतकों का शतक पूरा कर लिया.
'विराट 1000 करोड़ के हकदार हैं', कोहली ने ठुकराया मोटा करार,तो फैंस ने किए ऐसे कमेंट
नहीं ही बच पाएंगे डेविड वॉर्नर
कोहली यह कारनामा करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए. साथ ही, वह टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा अर्द्धशतक बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. पहले नंबर पर डेविड वॉर्नर (108) हैं, जिनका कोहली के हाथों से बचना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है! चलिए जान लीजिए कि इस मामले में दुनिया के शीर्ष पांच बल्लेबाज कौन हैं.
बल्लेबाज मैच पारी अर्द्धशतक
डेविड वॉर्नर 400 399 108
क्रिस गेल 463 455 88
विराट कोहली 405 388 100
बाबर आजम 311 300 90
जोस बटलर 440 415 86
पूरन और अय्यर को देंगे कड़ी टक्कर!
मेगा इवेंट में अभी तक के सफर के बाद विराट कोहली लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में पांचवें नंबर पर हैं. विराट ने 6 मैचों की इतनी ही पारियों में 62.00 के औसत से 248 रन बनाए हैं. टॉप फाइव बल्लेबाजों में उनसे बेहतर औसत सिर्फ श्रेयस अय्यर (88.33) और पहले नंबर पर काबिज निकोलस पूरन (69.80) का ही है. और यह प्रदर्शन इस बात का साफ संकेत है कि आने वाले मैचों में विराट के बल्ले से कुछ ऐसी ही पारियां और देखने को मिलेंगी. और वह रन बनाने की रेस में इन बल्लेबाजों को भी चुनौती देंगे